बिहार

bihar

सिवान: जीरादेई के पूर्व विधायक आशा पाठक के पति का कोरोना से निधन, सांस लेने में थी तकलीफ

By

Published : May 14, 2021, 5:44 PM IST

जीरादेई विधानसभा के पूर्व विधायक आशा पाठक के पति रामाकांत पाठक का कोरोना से निधन हो गया. बता दें कि उन्हें कुछ दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिससे उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था.

कोरोना से निधन
कोरोना से निधन

सिवान : बुलंद आवाज के धनी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और जीरादेई विधानसभा के पूर्व विधायक आशा पाठक के पति रामाकांत पाठक का कोरोना से निधन हो गया. गुरुवार की रात लगभग 11 बजे के करीब पटना के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखरी सांस ली.

इसे भी पढ़ें:पटना AIIMS में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 28 नए मरीजों की पुष्टि


सांस लेने में हो रही थी परेशानी
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक को सांस लेने संबंधित परेशानी होने पर 29 अप्रैल को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वे कोरोना पॉजिटिव निकले. इस दौरान गुरुवार की रात उनके शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होने से निधन हो गई.

ये भी पढ़ें:गांव में कोरोना! बांका के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही है लोगों की मौत, दहशत का है माहौल

गोली मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि 2000 के दशक में सिवान में राजद के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का राज चलता था. तब भाजपा के रामाकांत पाठक खुलेआम बगावत करते थे. आरोप है कि इससे नाराज पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के इशारे पर उनके पुत्र संतोष पाठक उर्फ सोनू और नौकर अनिल यादव की 17 मार्च 2002 की शाम घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details