बिहार

bihar

Siwan News: सिवान में ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली, पटना पीएमसीएच रेफर

By

Published : Apr 10, 2023, 10:22 PM IST

सिवान में बड़ी खबर आ रही है. जहां भारतीय खाद्य निगम के ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में ठेकेदार को मारी गोली
सिवान में ठेकेदार को मारी गोली

सिवान:बिहार के सिवान में भारतीय खाद्य निगम के ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी (Contractor shot in Siwan) कर दिया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों की मदद से ठेकेदार को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Siwan News: फोन कर पुलिस को बुलाया और फिर कर दिया हमला, ड्राइवर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

एफसीआई गोदाम में मारी गोली: घायल ठेकेदार की पहचानमहदीपुर गांव के निवासी असलम मियां के गुलाम साबरी उर्फ मिंटू मियां के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया कि एफसीआई गोदाम में अपने साथी के साथ ठेकेदार बैठे हुए थे. तभी रात 8 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दोनों अपराधी फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. गोदाम में गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई.

पटना पीएमसीएच रेफर :घटना के बाद लोगों की मदद से उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डाक्टरों ने उन्हे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोली लगने की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विनोद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. गुलाम साबरी उर्फ मिंटू मियां भारतीय खाद निगम में ठेकेदारी का काम करते हैं. गोलीबारी की कारणों का पता नहीं चल पाया है.

"मोहद्दीपुर निवासी असलम मियां के पुत्र गुलाम साबरी उर्फ मिंटू मियां को गोली लगने की सूचना मिली है. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सिवान भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."-विनोद सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details