बिहार

bihar

सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के जेवर की लूट, विरोध करने पर चाकू घोंपा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 1:40 PM IST

Loot In Siwan: सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने व्यवसायी से एक लाख के जेवर लूट लिए. वहीं, विरोध करने पर चाकू मारकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सिवान: बिहार में लूट की घटनाओं में वृद्धी देखने को मिल रही है. जिलों में लूट के दौरान हत्या तक कर दी जा रही है. पुलिस कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में कानून का डर कम होता नजर आ रहा है. ताजा मामला सिवान जिले से सामने आ रहा है. जहां एक स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख के जेवर की लूट की गई है.

विरोध करने पर हमला: मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख का आभूषण लूट लिए गए है. वहीं, विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर घायल कर दिया है. बताया जा रहा कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी रितेश सोनी की सुल्तानपुर में सोने चांदी की दुकान है. वह रोज की तरह बीती देर रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. तभी भलुआ और पकड़ी गांव के बीच पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनसे जेवर से भरा बैग छीन लिया. जब रितेश सोनी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया.

घायल सिवान सदर अस्पताल रेफर: हमले के बाद ज्वेलरी से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गए. वहीं, घायल अवस्था मे पीडित दुकानदार ने घर वालों को इसकी सूचना दी. तब तक राहगीरों ने पीड़ित को घायल देख इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फर्स्ट एड के बाद चिकत्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उसका उपचार चल रहा हैं. वहीं, घटना के बाद से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने कहा कि हथियार के बल पर लूट की घटना धटित हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"कुल एक लाख रुपया के जेवर मेरे बैग में थे. जैसे ही मैं घर जा रहा था, तो रास्ते में तीन अपराधियों ने मुझे घेर लिया और मेरा ज्वेलरी से भरा बैग छीनने लगे. मैंने जब इसका विरोध किया तो मुझपर चाकू से हमला कर दिया गया. चाकू लगने से मेरे हांथ से जवेलरी वाला बैग छूट गया और मैं वही घायल होकर गिर पड़ा. अपराधियों बैग लेकर फरार हो गए. घायल अवस्था में मैंने राहगीरों को आवाज दी ,जिसके बाद मुझे अस्पताल भर्ती कराया गया." - रितेश कुमार सोनी, पीड़ित

इसे भी पढ़े- बांका में हथियार के बल पर लूट, देसी कट्टा दिखाकर बाइक सवार से लूटे 10 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details