बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: चुनाव को लेकर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस ने दी चेतावनी 

सीतामढ़ी में चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को चेतावनी दी. साथ ही लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

sitamarhi
वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Sep 30, 2020, 6:12 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस मुस्तैदी बरत रही है. मंगलवार की देर रात को जिला मुख्यालय स्थित डुमरा थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के दौरान गुजरने वाली सभी गाड़ी की तलाशी ली गई.

पुलिस ने दी चेतावनी
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी गाड़ी पर नेम प्लेट लगाकर घूमने वालों को पुलिस ने फटकार लगाई. साथ ही उसे उतरवाने को कहा गया. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार अगर नेम प्लेट लगे हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लोगों से वसूला गया जुर्माना
डुमरा के अंचलाधिकारी आपसा परवेज ने कहा कि चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना का दौर है तो मास्क चेकिंग अभियान भी चल रहा है. मास्क नहीं पहनने वालों से 50 रुपये फाइन वसूला जा रहा है और उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details