बिहार

bihar

सीतामढ़ीः पुलिस ने 5 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : Sep 30, 2021, 11:04 PM IST

5 बाइक चोर गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिरों को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ीः जिले में बाइक चोरी (Bike Theft) की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बीच पुलिस (Sitamarhi Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ 5 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को डीएसपी सदर रमाकांत उपाध्याय इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO:पेड़ में बांध पीट रहे थे लोग, वो कह रहा था- 'मर जाएंगे रे बाप... छोड़ द ए भइया'

सदर डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सोनबरसा थाना पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ 5 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इन शातिरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद खुशनगरी स्थित झिम नदी पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया.

देखें वीडियो

नदी के डायवर्सन के पास जब तीन लोग जब बाइक से पहुंचे तो पुलिस ने रोककर उनसे पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में तीनों में से किसी ने जब संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो पुलिस का शक और भी गहरा हो गया. इसके बाद तीनों ने बताया कि ये बाइक चोरी के हैं, जिसके बाद पुलिस ने बाइक के साथ उन्हें थाने ले आई.

इसे भी पढ़ें- सारण: चोरी की 8 बाइक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन अन्य बाइक समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बाइक चोरों की पहचान विजय साहनी, रमेश पासवान, विकेश कुंवर, गौरी शंकर पासवान, हीरालाल साह के रूप में की गई है. पांचों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details