बिहार

bihar

पत्नी को चुनाव जिताने के लिए कर डाली करोड़ों की चोरी, बनवायी 7 गांवों में सड़कें

By

Published : Oct 25, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 8:05 PM IST

मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले... पुपरी प्रखंड के जोगिया गाना का रहने वाला है. इरफान ने गांव में कदम रखते ही एक रसूखदार की तरह महंगी जमीन, बंगला, महंगी गाड़ियां खरीद ली. साथ ही उसने गांव में अपने हैसियत को बढ़ाने के लिए गांव के आस-पास में होने वाले आयोजनों में रुपयों को खूब लूटाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

police arrested thief
police arrested thief

गाजियाबाद/सीतामढ़ी : डॉन फिल्म का काफी मशहूर डॉयलॉग था, 'डॉन की तलाश तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है.' शायद इस डॉयलॉग को इरफान हकीकत में बदलना चाह रहा था. तभी तो उसके पीछे 12 प्रदेशों की पुलिस लगी थी.

ये भी पढ़ें- रिक्शा चालक को आयकर का नोटिस, करीब साढ़े तीन करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप

कहानी थोड़ी फिल्मी है लेकिन रीयल. 4 शहरों में गर्लफ्रेंड, पत्नी को नेता बनाने की ख्वाईश. जी हां इरफान उर्फ उजाले की कहानी से जब पर्दा उठा तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. 11 साल पहले उसने चोरी की दुनियां में कदम रखा और देखते ही देखते इस काम का सरगना बन बैठा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, तेलंगाना और बिहार समेत कई राज्यों में उसने हाई प्रोफाइल चोरी की.

देखें रिपोर्ट.

जबतक एक राज्य की पुलिस उससे ढूंढने में लगती वह दूसरे राज्य में वारदात को अंजाम दे बैठता था. आखिरकार उसे गाजियाबाद पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के सामने उसने जो खुलासे किए उसे सुन पुलिस भी हैरान रह गयी. सबसे बड़ा चौकाने वाला खुलासा तो यह था कि वह अपनी पत्नी को जिला परिषद बनाना चाहता था जिसके लिए उसने चोरी की थी.

ये भी पढ़ें- पटना में चोरी की गई ATM औरंगाबाद से बरामद, लुटेरों ने रुपये निकालकर नहर में फेंकी मशीन

बीते 7 सितंबर 2021 को यूपी के कवि नगर की पुलिस पुपरी पहुंची थी. उसने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गढ़ा जोगिया स्थित इरफान के घर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान वह तो नहीं मिला लेकिन पुलिस उसकी पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी. पुलिस को कुछ चोरी का सामान भी उस दिन बरामद हुए थे.

इरफान की पत्नी गुलशन परवीन बिहार में पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. सीतामढ़ी पुपरी के जगुआर से जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 34 से खड़ी हैं. रविवार को यहां मतदान भी हुआ है. पत्नी जीत जाए इसके लिए इरफान ने करोड़ों खर्च कर 7 गांवों में सड़कें तक बनवा डाली. वो सोचता था इससे लोग प्रभावित होकर गुलशन परवीन को वोट देंगे.

ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में गया था परिवार, चोरों ने घर में लगा दी सेंध.. 2 लाख कैश और 35 लाख की ज्वैलरी ले उड़े चोर

इरफान गांव में खुद को बड़ा कारोबारी बताता था. मदद के बदले वोट हासिल करने के लिए उसने गांव में पढ़ाई, शादी, बीमारी के उपचार के लिए एक करोड़ से ज्यादा रुपये बांटे. पूछताछ में इरफान ने बताया कि वह बड़ी कोठियों में चोरी के बाद इसका अधिकांश पैसा गरीबों में बांटता है. इरफान ने चोरी के पैसे से करीब दर्जन भर गरीब लड़कियों की शादी कराने और गांव में नाली, खडंजा बनवाने की बात कबूली है.

एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने इसका खुलासा किया. इसके अनुसार 11 साल पहले उसने चोरी की दुनिया में कदम रखा. उसकी बहन की शादी थी, लेकिन दहेज के लिए रुपए का इंतजाम नहीं हो पाने के चलते बिहार में ही एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.

ये भी पढ़ें- '40 हजार दीजिए नहीं तो घर में छापेमारी हो जाएगी..' बिजली चोरी का डर दिखाकर ले ली 40 हजार की रिश्वत

हाई प्रोफाइल चोरी को इरफान अंजाम तक पहुंचाता था. इसके लिए बकायदा वह आलीशान चमचमाती गाड़ी से चलता था. बड़ी-बड़ी हेवलियों को अपना निशाना बनाता था और फिर कार में सवार होकर आराम से चलता बनता था. बीते महीने कारोबारी के घर में हुई डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी, नोटबंदी लागू होने से ठीक पहले उसने दिल्ली में रहने वाले एक जज के घर में 65 लाख रुपए की चोरी जैसे वारदातों को अंजाम दिया था.

इरफान कभी भी 20 लाख से कम की चोरी नहीं करता था. दीवार पर नंगे पैर चढ़कर कोठियों में घुस जाता और चोरी करता था. वह कभी भी मेनगेट से नहीं जाता बल्कि पिछली दीवार से चढ़कर चोरी करता था. हालांकि चोरी से पहले व बाद में वह चालक के साथ चलता था. चोरी के दौरान वह अपने साथ पेचकस और कटर लेकर चलता था.

इराफान चोरी के साथ-साथ खूब इश्क भी फरमाया. इरफान की चार प्रेमिकाएं भी हैं. वह आगरा, अलीगढ़, सवाई, माधोपुर और मुंबई में रहती है. मजेदार बात यह है कि इरफान किसी घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमिकाओं के पास चला जाता था. थोड़े दिन गुजारने के बाद जब पुलिस का प्रेशर कम हो जाता था तो वह फिर अगली घटना को अंजाम देता था. ऐसे में कुल मिलाकर कहें तो अभी और खुलासे होने बाकी है. बस इंतजार कीजिए.

Last Updated :Oct 25, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details