बिहार

bihar

सीतामढ़ी: शराब पीने वालों के खिलाफ जांच अभियान तेज, वाहन चालक और लोगों में हड़कंप

By

Published : Dec 1, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:14 PM IST

सीतामढ़ी में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. शराब पीने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. हर वाहन चालक की ब्रेथ एनालाइजर लगाकर टेस्टिंग की गई. जिससे वाहन चालक समेत शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया.

शराब पीने वालों के खिलाफ जांच अभियान
शराब पीने वालों के खिलाफ जांच अभियान

सीतामढ़ी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसको लेकर बिहार पुलिस सजग है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन बेहद सख्त और सजग दिख रहा है. लगातार शराब कारोबारियों पर कार्रवाई (Action Against Liquor Traders in Sitamarhi) और शराब का सेवन करने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरतती दिख रही है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर राबड़ी का तंज- 'घूमला से काम नहीं चलेगा, क्राइम और करप्शन पर कंट्रोल ज्यादा जरूरी'

दरअसल, जिले केडुमरा थाना पुलिस भी लगातार शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में बुधवार को शंकर चौक पर पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. मौके पर शराब पीने को लेकर हर वाहन चालक की ब्रेथ एनालाइजर लगाकर टेस्टिंग की जा रही थी. गौरतलब है कि पदस्थापन के बाद से लगातार डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं.

शराब पीने वालों के खिलाफ जांच अभियान

डुमरा थाना पुलिस के शराब को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान से वाहन चालकों और आम लोगों में हड़कंप मच गया. लगातार थानाध्यक्ष शराब को लेकर जांच करते नजर आए.

ये भी पढ़ें-किसानों को भड़काने का काम कर रही है कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन

बता दें कि साल 2016 में नीतीश सरकार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया था. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. शराबबंदी को लागू करने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं. इसके बावजूद शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) नहीं थम रही है. 5 साल बीत जाने के बाद भी शराबबंदी मूर्त रूप नहीं ले सकी बल्कि जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बढ़ गया.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर तेजस्वी की नीतीश से मांग, 'इसी सत्र में निर्णय ले बिहार सरकार'

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर बोले RJD विधायक- 'अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती बिहार सरकार'

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टाल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details