बिहार

bihar

'मैने बीवी को मारा' दीवार पर लिखकर फरार हुआ पति, ससुर से फोन पर बोला- बेटी की लाश पड़ी है ले जाओ

By

Published : Apr 19, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 5:41 PM IST

सीतामढ़ी में एक पति ने पत्नी (Crime In Sitamarhi) को मारकर अपने जुर्म का इकरार भी किया और फिर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुटी है. खबर में पढ़ें कैसे किया पति ने अपने गुनाह का इकरार....

दीवार पर 'मैनें बीवी को मारा' लिखकर फरार हुआ पति
दीवार पर 'मैनें बीवी को मारा' लिखकर फरार हुआ पति

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा सहायक थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या (Husband killed Wife In Sitamarhi) कर दी और फरार हो गया. इस बीच उसने दीवार पर लिख दिया कि "मैंने बीवी को मार डाला". इतना ही नहीं उसने अपने ससुर को फोन लगाया और कहा कि 'बेटी की लाश पड़ी है ले जाओ'. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शव को बरामद कर जांच प्रारंभ कर दी है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में आमलेट के लिए पत्नी की हत्या

'मैंने अपनी बीवी को मार डाला' :घटना सितामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र (Punaura Police Station) का है. बताया जाता है कि जिला मुख्यालय के बड़ी बाजार निवासी अजय राउत ने अपनी पत्नी रेखा देवी और तीन बच्चों के साथ भाड़े के एक मकान में रहता था और ठेला पर सामान लेकर मुहल्ले-मुहल्ले घूम-घूमकर बेचता था. बताया जाात है कि सोमवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और अजय ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने कमरे की दीवार पर लिख दिया, मैंने बीवी को मार डाला. एक अन्य जगह लिखा कि, मैंने बीवी को मार दिया, इसमें किसी का कोई हाथ नहीं.

'बेटी की लाश पड़ी है ले जाओ': इतना ही नहीं हत्या के बाद बाद उसने अपने ससुर मोहन राउत को फोन लगाया और कहा कि आपकी बेटी की लाश पड़ी है, ले जाओ. जिसके बाद लड़की के पिता घटनास्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जुट गई. इस बीच वहां मौजूद लोग पति अजय कुमार को ढूढने लगे, लेकिन वो तब तक वहां से फरार हो चुका था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हर कोई दीवार पर लिखे उस कबूलनामे को पढ़कर हैरान है. वहीं, घटना के बाद पुलिस हत्यारे पति की तालाश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ीः पारिवारिक विवाद में पति ने की पत्नी और बच्चों की कुदाल से हत्या



हत्या के वक्त सो रहे थे बच्चे :वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृत महिला रेखा देवी के 3 पुत्र हैं. सबसे बड़े पुत्र की उम्र करीब 10 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, दूसरे पुत्र की सात और तीसरे पुत्र की उम्र 5 वर्ष है. घटना के समय तीनों बच्चे सोए हुए थे. तीनों बच्चों को बाद में मकान मालिक ने जगाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

हत्या के पीछे आपसी विवाद :पुनौरा के प्रभारी थाना प्रभारी शिवचंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में हत्या का कारण आपसी विवाद ही लग रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के समय तीनों बच्चे घर में ही सोए हुए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि अजय पुनौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव का रहने वाला था और तलखा खाफ बड़ी बाजार गांव में किराए पर मकान लेकर रहता था.

ये भी पढ़ें :दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो पत्नी के हाथ-पैर बांधकर दांत से काटा, फिर फंदे पर लटकाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 19, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details