बिहार

bihar

सीतामढ़ी में हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे सभी

By

Published : Dec 13, 2022, 8:42 AM IST

सीतामढ़ी में लूटपाट (Loot in Sitamarhi) की घटनाओं में शामिल 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार की देर शाम एक प्रेस वार्ता कर बताया कि जिला पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनका आपराधिक इतिहास रहा है.

सीतामढ़ी में हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार
सीतामढ़ी में हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार (Four robbers arrested with weapons in Sitamarhi) हुए हैं. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि रविवार की रात पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक बुलेट बाइक बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: सीतामढ़ी में बुजुर्ग ने पड़ोसी पर तानी राइफल, फिर देखें क्या हुआ..

हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार:सीतामढ़ी एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मेजरगंज थाना क्षेत्र के फूल मत माई स्थान से पुलिस ने इन चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम मुकुल कुमार सिंह, दीनबंधु कुमार, पंकज कुमार व मुन्नू राय शामिल है. एसपी ने बताया कि मुकुल कुमार का आपराधिक इतिहास है. वह हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आया था.

सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय (Sitamarhi SP Har Kishore Rai) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अपराध की योजना बना रहे अपराधी पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा और चार अपराधियों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

"जानकारी मिली थी कि 11 दिसंबर की संध्या में भुखराहा गांव के पास लूट की घटना में शामिल कुछ अपराधी जमा हुए हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. ये लोग लूट की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं"- हर किशोर राय, एसपी, सीतामढ़ी



ABOUT THE AUTHOR

...view details