बिहार

bihar

3 फीट का दूल्हा, 3 फीट की दुल्हन.. ऐसी अनोखी शादी आपने पहले नहीं देखी होगी

By

Published : Nov 21, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 1:15 PM IST

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में एक शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस खास शादी में 3 फीट के दूल्हे ने 3 फीट की दुल्हन से शादी रचाई (Three Feet Couple got Married) है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में अनोखी शादी
सीतामढ़ी में अनोखी शादी

सीतामढ़ी:कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती है, हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है. बिहार के सीतामढ़ी में अनोखी शादी (Unique wedding in Sitamarhi) देखने को मिली है. यहां जिले के पुनौरा धाम (Punaura Dham of Sitamarhi) में परिजनों और दोस्तों की उपस्थिती में महज 3 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की शादी (Three Feet Couple got Married) बड़े ही धूमधाम से की गई है. इन दोनों की शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों निकाह करके बहुत खुश भी दिखाई दे रहे हैं. उनकी शादी में कई मेहमान भी शरीक हुए हैं, जहां जमकर तस्वीरें भी खींची गईं.

पढ़ें-गर्लफ्रेंड की दूसरी जगह होने वाली थी शादी, बॉयफ्रेंड के साथ भागकर मंदिर में रचाई शादी


3 फीट का दूल्हा, 3 फीट की दुल्हन :दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर स्थित मेला रोड की पूजा है, जिसकी उम्र 21 साल है. जबकि दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है. दोनो की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में पूरे धूमधाम से हुई है, दूल्हे-दुल्हन के परिवार वाले शामिल हुए. बताया जा रहा है कि 3 फुट की दुल्हन पूजा को भी अपने लिए वर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं, 32 साल के योगेंद्र भी लंबे समय से अपनी जीवनसाथी की तलाश में थे. आखिरकार रब ने दोनों की जोड़ी बना ही दी है. शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही.

"मैं शादी करके बहुत खुशी हूं, जितने भी मीडिया कर्मी, जनता लोग और भाई-बहन हैं सभी का शुक्रिया. कभी सोचा नहीं था कि शादी होगी. भगवान जोड़ी बनाकर भेंजते हैं. मैंने लोहिया नगर स्थित मेला रोड में पूजा से शादी की है. एक पहचान के व्यक्ति ने मेरा फोटो खींच कर पूजा के पापा को दिखाया था, जिसके बाद शादी की बात आगे बढ़ी और आज शादी हुई."- योगेंद्र, दूल्हा

"शादी से मैं बहुत खुश हूं, मेरी उम्र 20 साल है. मैंने नहीं सोचा था कि मेरी कभी शादी होगी."-पूजा, दुल्हन

"शादी से मैं बहुत खुश हूं, बहुत सोचती थी कि कब योगेंद्र की शादी होगी, भगवान ने दोनों की जोड़ी बना दी है. मैं कभी उसके कद को लेकर दुखी नहीं हुई. अब भगवान ने जिसे जैसे बनाकर भेजा है, उस पर दुखी होने की क्या बात है."-परिजन

ऐसी अनोखी शादी आपने पहले नहीं देखी होगी :सरकार की ओर से जोड़े को एक-एक लाख रूपये दिए जाएंगे. दोनों इस शादी से काफी खुश हैं. बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव में योगेंद्र अपनी किस्मत आजमा चुका है. हालांकि योगेंद्र को सफलता नहीं मिली. डुमरा प्रखंड के रामपुर परवरी पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर योगेंद्र ने पर्चा दाखिल किया था जहां योगेंद्र को सफलता नहीं मिली थी.

पढ़ें-अनोखी शादी: धनुष तोड़ते ही 'अर्जुन' को मिली प्रियंका, लगे जय श्री राम के नारे


Last Updated :Nov 21, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details