बिहार

bihar

शेखपुरा: बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत

By

Published : Sep 3, 2021, 2:49 PM IST

शेखपुरा जिले के बरबीघा-वारसलीगंज सड़क मार्ग पर बाइक सवार ने खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

RAW
RAW

शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले में शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महेश स्थान के समीप बरबीघा-वारसलीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर बरबीघा की तरफ से आ रही ट्रक से बचने के लिये बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर (Road Accident) मार दी. जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोर की आवाज के साथ मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें : LIVE VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

हादसे की आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. फिर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को पीएचसी में भर्ती किया गया. जिसमें अम्बारी गांव निवासी मलखान सिंह के पुत्र प्रिंस की दयनीय स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं घायल अजित कुमार एवं गणेश कुमार का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मृतक प्रिंस कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक मृतक प्रिंस जीआईपी स्कूल का मेधावी छात्र था. जो अपने परिजनों से नजर बचाकर बाइक से अपने दोनों दोस्तो के साथ बाजार घूमने निकला था. लौटने के दौरान महेश स्थान चौक के समीप कॉलेज मोड़ पर ये दर्दनाक घटना हो गई.

बता दें कि बरबीघा-वारसलीगंज सड़क मार्ग पर जगह- जगह अवैध तरीके से ट्रक खड़े किए जाते हैं. जिससे इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ट्रक मालिकों की मनमानी की वजह से अक्सर इस सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें : शेखपुरा: दूसरे की गाड़ी साहब की सवारी, नियम को ताक पर रख सरकार से वसूल रहे किराया

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित वाहन ने चार लोगों को कुचला, दो की मौके पर मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details