बिहार

bihar

शेखपुरा से अपहरण कर किशोरी को डेढ़ लाख रुपये में बेचा, पुलिस ने मुजफ्फरपुर में देह व्यापार के अड्डे से किया बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 1:13 PM IST

Girl Kidnapped In Sheikhpura: शेखपुरा में किशोरी के अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए किशोरी को मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया है. उधर पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा की किशोरी मुजफ्फरपुर से बरामद
शेखपुरा की किशोरी मुजफ्फरपुर से बरामद

शेखपुरा की किशोरी मुजफ्फरपुर से बरामद

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है, किशोरी को बरामद कर लिया गया है. जिले के करंडे थाना क्षेत्र से एक माह पहले अपहृत 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को स्थानीय थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर शहर के चतुर्भुज स्थान स्थित संचालित देह व्यापार के अड्डे से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.

1 महीने पहले हुआ किशोरी का अपहरण:पुलिस प्रशासन ने बालिका को देह व्यापार में शामिल होने से बचा लिया है. इस छापेमारी का नेतृत्व करंडे थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने किया. 20 अक्टूबर को नाबालिग के पिता ने अपहरण कर लिए जाने की एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक की दर्ज किए जाने के बाद एक अज्ञात मोबाइल नंबर से नाबालिग ने घर फोन किया था. जब तक वह कुछ बोल पाती तब तक किसी ने फोन छीन कर फोन को बंद कर दिया. उस नंबर का लोकेशन मुजफ्फरपुर का बताया गया.

डेढ़ लाख रुपये में नाबालिग को खरीदा: मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गई. वहां के स्थानीय पुलिस की मदद से जांच पड़ताल के बाद मोबाइल धारक के घर पर छापामारी की गई. जहां से अगवा बालिका और अपहर्ता को पुलिस ने कब्जे में लिया. गिरफ्तार अपहर्ता चतुर्भुज स्थान पुरानी बाजार, मैना गली का निवासी खुर्शीद आलम का पुत्र मोहम्मद आजाद है. जो अपने घर में देह व्यापार का अड्डा चलाता था. गिरफ्तार अपहर्ता ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये में बालिका को खरीदा था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. दूसरे फरार आरोपी को पुलिस तलाश रही है.

"नाबालिक बालिका का अपहरण कर उसे डेढ़ लाख रुपये में बेचे जाने की बात पुलिस पड़ताल में सामने आई. मानव तस्करी की इस घटना को गांव के ही दो लोगों के द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल यह दोनों पुलिस की गिरफ्ता से बाहर हैं. पुलिस इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है."-कार्तिकेय शर्मा, एसपी

बेहोशी की दवा खिलाकर घटना को दिया अंजाम:बालिका का अपहरण कर बेचने में गांव के हीं दो लोगों का नाम सामने आ रहा है. उन्होंने बालिका को घर से अगवा कर उसे एक आज्ञात वाहन में बेहोशी की दवा खिलाकर पहुंचा दिया था. जिसे वहां डेढ़ लाख रुपये में बेच दिए जाने की बात पुलिस को बताई गई. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार मानव तस्कर को जेल भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर की किशोरी से दोस्ती:किशोरी को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसाने की बात भी सामने आ रही है. उसके कथित प्रेमी ने उसे मुजफ्फरपुर रेड लाइट एरिया में नर्तकी के कोठे पर 60 हजार रुपये में बेच दिया. जिसके बाद किशोरी को 25 दिन तक रेड लाइट एरिया की मैना गली में रखकर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाया गया. किशोरी के इंकार करने पर उससे मारपीट भी की गई. शेखपुरा और मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने की संयुक्त टीम ने सुबह छापेमारी कर किशोरी को कोठे से मुक्त कराया. पुलिस किशोरी को शेखपुरा कोर्ट में पेश कर 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी. बता दें कि किशोरी का कारंडेय थाना इलाके से बीते 13 अक्टूबर को अपहरण हुआ था.

पढ़ें-Patna Crime: पटना के राजीव नगर इलाक में देह व्यापार का भंडाफोड़, एक नाबालिग समेत 5 कपल पकड़ाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details