बिहार

bihar

शेखपुरा: साइबर ठग ने SKR कॉलेज के खाते से उड़ाए 20 लाख, निकासी के दौरान पकड़ा गया आरोपी

By

Published : Feb 11, 2021, 5:03 PM IST

शेखपुरा
शेखपुरा ()

शेखपुरा जिले के एसकेआर कॉलेज के खाते से साइबर ठग ने फर्जी चेक के माध्यम से अपने खाते पर 20 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया. आरोपी जब 17 लाख रुपए की निकासी करने बैंक पहुंचा तो बैंक कर्मी की सूझबूझ से पकड़ा गया.

शेखपुरा:जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में एसकेआर कॉलेज के खाते से बुधवार को एक साइबर ठग सोनू कुमार ने फर्जी चेक के माध्यम से अपने खाते पर 20 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया. साइबर ठग बुधवार को 17 लाख रुपए की निकासी करने जब वापस बैंक पहुंचा तो बैंक कर्मियों की सूझबूझ से वो पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें-रिश्वत वसूली की शिकायत पर ट्रेनिंग कॉलेज पहुचें विधायक, अनुपस्थित मिले प्रिंसिपल

बैंककर्मी को आरोपी पर हुआ था शक
दरअसल, पैसे की निकासी करते समय रिकवरी स्टाफ शुवंश कुमार को संदेह होने पर उक्त युवक से मोटी रकम निकालने का कारण पूछा. पूछते ही वह ठग उल्टी-सीधी बातें करने लगा. इस पर बैंक कर्मी को संदेह हो गया और बैंक में ताला मारकर उसके खाते की जांच पड़ताल करना शुरू कर दी.

कॉलेज के खाते से 20 लाख की ठगी
इसी क्रम में जब उन्हें कॉलेज के खाते से कुछ समय पहले ही 20 लाख ट्रांसफर करने का ट्रांजैक्शन देखा तो उन्होंने तुरंत एसकेआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नवल प्रसाद को फोन करके संबंधित चेक के बारे में जानकारी दी. जब प्रभारी प्राचार्य ने किसी भी तरह के चेक से बैंक द्वारा राशि निर्गत नहीं करने की बात बताई, तो बैंक कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

फर्जी तरीके से राशि की ट्रांसफर
दरअसल, साइबर ठग ने फर्जी चेक बनाकर कॉलेज का मुहर प्रभारी प्राचार्य का हस्ताक्षर सहित अन्य चीजें असली की तरह करके 20 लाख रुपए गलत ढंग से अपने खाते में ट्रांसफर करवाया था. बैंक कर्मी पुनीत कुमार की सूझबूझ के कारण एक बहुत बड़ा साइबर क्राइम होते-होते टल गया. बैंक कर्मियों ने शक होते ही उस साइबर अपराधी को ताला लगाकर बैंक परिसर में ही बंद कर दिया और थाने को खबर कर दे दी. बरबीघा थाना ने साइबर अपराधी को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-शेखपुरा: 15 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

15 दिन पहले खुलवाया था फर्जी खाता
साइबर ठग के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया की बरबीघा शाखा में 15 दिन पहले गलत आधार कार्ड और पैन कार्ड के सहारे फर्जी खाता खुलवाया था. दरअसल, आधार कार्ड में उसने बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के बीडीओ ऑफिस के निकट अपना पता अंकित किया है. जबकि, वह वास्तव में जमुई जिले के नवीनगर गांव निवासी सोनू कुमार बताया गया है. बैंक ऑफ इंडिया की बरबीघा शाखा में खुलवाए गए फर्जी अकाउंट में ही उसके द्वारा 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे.

ठगी के पीछे लखीसराय का मास्टरमाइंड
शातिर साइबर अपराधियों ने लेन-देन का मैसेज कॉलेज के प्राचार्य के मोबाइल पर ना जाए, इसके लिए ऑनलाइन तरीके से कॉलेज के प्राचार्य के रजिस्टर मोबाइल नंबर को ही इनवेलिड कर दिया था. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि सुबह 11 बजे से उनके मोबाइल में टावर आना बंद हो गए थे. इसी दौरान कॉलेज के खाते से गलत ढंग से निकासी की घटना को अंजाम दिया गया. पकड़े गए अपराधी सोनू कुमार ने बताया कि पूरी घटना के पीछे मास्टरमाइंड लखीसराय जिला के सिल्वे गांव की निवासी विकास कुमार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details