बिहार

bihar

शेखपुरा: खेत में बोरिंग के दौरान करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : Jul 26, 2020, 10:17 AM IST

चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत उकसी गांव में धान रोपनी के लिए बोरिंग से पानी करने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई.

शेखपुरा
शेखपुरा

शेखपुरा(चेवाड़ा): जिले में किसान की करंट लगने से मौत हो गई. वह खेत में बोरिंग से पटवन कर रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. आसपास के खेत में काम कर रहे किसान उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चेवाड़ा प्रखंड का मामला
दरअसल पूरा मामला चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत उकसी गांव का है. जहां किसान निशांत कुशवाहा धान रोपनी के लिए खेत में बोरिंग से पानी कर रहा था. इसी दौरान बोरिंग के नंगे तार की चपेट में आने से वह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने घटना का दुख व्यक्त करते हुए सरकार के मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. उधर मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राहुल कुमार ने कहा कि जिले में पिछले एक सप्ताह में पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन किसान की मौत हो चुकी है. सरकार को इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details