बिहार

bihar

शेखपुरा में शराब लदी पिकअप पलटी, राहगीरों में लूटने की मची होड़, जानें कैसे हुआ हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 8:51 PM IST

Liquor Loot In Sheikhpura: शेखपुरा में साइकिल सवार को बचाने में एक शराब लदी पिकअप पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने तस्कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

Liquor Supply Arrested In Sheikhpura
शेखपुरा में शराब लदी पिकअप पलटी

शेखपुरा: बिहार में यूं तो 2016 से ही पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन तस्कर का इसपर कोई असर नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन किसी ना किसी जिले में शराब की तस्करी हो रही है. ताजा मामला शेखपुरा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक शराब लदी पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद आसपास के लोग वहां मौजूद हो गए. इस दौरान कुछ लोग साइकिल सवार को उठाने में लगे रहे तो कई शराब लूटने में व्यस्त दिखें.

चालक सदर अस्पताल में भर्ती: मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में साइकिल सवार बूरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, पुलिस ने तस्कर को हिरासत में ले लिया है. बताा जा रहा कि साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ.

शेखपुरा में शराब लदी पिकअप पलटी

राहगीरों में शराब लूटने की मची होड़: वहीं, घटना के बाद शेखपुरा टाउन थाने के पुलिस और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को कब्जे में ले लिया. घटना के तुरंत बाद कई स्थानीय चालक को बाहर निकलने में लगे मिले तो कई राहगीर मौके का फायदा उठाकर खेत में बिखरे शराब की बोतल लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं, कई लोग पुलिस की गाड़ी आते देख शराब छोड़कर भाग निकले.

साइकिल सवार को बचाने में गड्ढे में पलटा:बताया जा रहा कि शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के शेखपुरा रोड स्थित पानी टंकी के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में विदेशी शराब से लदा एक पिकअप वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी. जबकि पिकअप सवार बुरी तरह घायल हो गया.

झारखंड निवासी है तस्कर: इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में शेष बचे लगभग 10 कार्टन विदेशी शराब को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ने घायल साइकिल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया और झारखंड के मधुपुर निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

साइकिल सवार हुआ बुरी तरह जख्मी: घटना में घायल साइकिल सवार की पहचान जिले के मुबारकपुर चितौरा गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र शिशुपाल यादव के रूप में की गई है, जो साइकिल से गांव गांव घूमकर कपड़ा कr फेरी करने का काम करता था.

"दुर्घटना ग्रस्त वाहन और विदेशी शराब से भरे कई कार्टून को जब्त कर लिया गया है. जबकि वाहन चालक युवक को भी पकड़ा गया है. शराब की खेप झारखंड से यहां लाई जा रही थी. शराब को कार्टून और रद्दी कागज की ढेर में छिपाकर लाया जा रहा था." - नगर थाना अध्यक्ष.

इसे भी पढ़े- Road Accident In Rohtas: दूध की गाड़ी में शराब माफियाओं ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत.. शराब तस्कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details