बिहार

bihar

बिहार को बर्बाद कर नीतीश बनेंगे राष्ट्रपति! अपने आप में यह बात हास्यास्पद: चिराग

By

Published : Feb 26, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 5:01 PM IST

चिराग पासवान शनिवार को शेखपुरा में थे. इस मौके पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि समाज सुधरा हुआ है, नीतीश कुमार खुद को सुधारें. पढ़ें रिपोर्ट..

ा

शेखपुरा: बिहार उनसे संभलता नहीं है. बिहार को बर्बाद कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राष्ट्रपति बनने चले हैं. यह अपने में ही यह बहुत हास्यास्पद है. यह उनकी महत्वाकांक्षा है. अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए ये बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. यह बयान सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिया (Chirag Paswan Comment on CM Nitish kumar) है. उन्होंने समाज सुधार अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम को पहले खुद सुधरना चाहिए, समाज पहले से ही सुधरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान का दावा- 'तय है बिहार में मध्यावधि चुनाव होना'

एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार उनसे संभलता नहीं है. बिहार को बर्बाद कर सीएम नीतीश कुमार अब राष्ट्रपति बनने चले हैं. यह अपने में ही बहुत हास्यास्पद है. वे अपनी महात्वाकांक्षा के लिए बिहार को बर्बाद करने पर लगे हैं. बिहार के लोग पहले से ज्यादा जागरूक हैं. समाज सुधार यात्रा से पहले सीएम खुद को सुधारें. अपनी कार्यशैली और अपनी नीतियों को सुधारें. चिराग पासवान ने जदयू-भाजपा नेताओं की तकरार पर बताया कि ये मध्यावधि चुनाव की सुगबुगाहट है. दोनों घटक दल आपस में ही उलझे हुए हैं. जिसकी वजह से दोनों की टकराहट संसद तक पहुंची गई है. यूपी चुनाव के बाद बिहार में नीतीश सरकार गिरेगी और बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे.

बता दें कि पटना से मुंगेर जाने के क्रम में शेखपुरा पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान का लोजपा कार्यकर्ताओं ने तिनमोहानी मोड़ के समीप भव्य स्वागत किया. शेखपुरा तीनमुहानी मोड़ पर लोजपा (रामविलास) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली ने चिराग पासवान को टोपी व साफा पहनाकर स्वागत किया. साथ ही मौके पर उपस्थित लोजपा नेताओं ने जमुई सांसद को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के स्वागत करने के दौरान जमुई सांसद सबसे गर्मजोशी के साथ मिले. इस मौके पर प्रोफेसर समर आरिफ, मोहम्मद शकील उद्दीन, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद सहाब मलिक, शेखर पासवान, दिनेश पासवान, विजय पासवान सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated :Feb 26, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details