बिहार

bihar

शिवहर में अनुसंधान में गई पुलिस टीम पर हमला, एक महिला सहित पांच लोग गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2022, 10:45 PM IST

शिवहर में पुलिस टीम पर हमला (Police Team Attacked in Sheohar) करने का मामला सामने आया है. एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला

शिवहर: बिहार के शिवहर में (Crime in Sheohar) एक केस को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमलाकर दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के रेजमा गांव में हत्याकांड के अनुसंधान में पहुंची पिपराही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर (Villagers Attacked Police Team in Sheohar) दिया. थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. जख्मी सभी पुलिसकर्मियों काे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी.

ये भी पढ़ें-NMCH में फूटा कोरोना बम, 84 डॉक्टर मिले संक्रमित

घटना के संबंध में एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया की कुछ माह पहले पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा ओझा टोला गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार झा की हत्या हुई थी. मर्डर केस के सिलसिले में गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड पर लेकर अनुसंधान के लिए पिपाराही थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ रेजमा गांव निवासी भगीरथ पासवान के घर गए थे.

'भगीरथ तो नहीं मिला लेकिन उसके घर वाले और कुछ महिलाओं द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया. जिसमें थानाध्यक्ष, अनुसंधानकर्ता सूरज कुमार गुप्ता,आशुतोष कुमार, संजू कुमारी और द्रौपदी कुमारी सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए. घटना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई. कार्रवाई में भगीरथ पासवान का पुत्र बुद्धी लाल पासवान, एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. घटना में दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.'- संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें-बिहार में ठंड के चलते कई जिलों में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्डः 352 नए केस मिले, NMCH के 84 डॉक्टर भी पॉजिटिव

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details