बिहार

bihar

शिवहर: मंडल कारा में हुई छापेमारी, जारी किया गया निर्देश

By

Published : Mar 3, 2021, 12:48 PM IST

कारा मंडल में महिला वार्ड सहित सभी 14 वार्डों में तकरीबन दो घंटे तक छापेमारी की गई. हालांकि छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं की गई.

मंडल कारा का निरीक्षण
मंडल कारा का निरीक्षण

शिवहर: बढ़ते अपराध और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर एसपी डॉ संजय भारती के नेतृत्व में मंडल कारा में छपामारी की गई. इस छापेमारी अभियान के दौरान कई अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

दो घंटे तक छापेमारी
एसपी ने बताया कि जेल के महिला वार्ड सहित सभी 14 वार्डों में तकरीबन दो घंटे तक छापेमारी की गई. इस दौरान किसी भी वार्ड से कैदी के पास से आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं की गई.

ये भी पढ़ें:कटिहारः दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर और खलासी की मौत

कई अधिकारी उपस्थित
एसपी ने सहायक जेलर आलोक कुमार सिंह को जेल की विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया. इस मौके पर एडीएम शम्भू शरण, एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ राकेश कुमार और नगर थानाध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details