बिहार

bihar

छपरा में रफ्तार का कहर : पिकअप और बाइक की टक्कर में दो की मौत, विरोध में सड़क जाम

By

Published : Dec 10, 2021, 7:23 PM IST

छपरा में रफ्तार का कहर

सारण के भेल्दी में सड़क हादसे के बाद बवाल मचा गया है. पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत (Road Accident In Chhapra) हो गयी. जिसके बाद विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण: बिहार में सारण जिले में (Road Accident In Saran) एक बार फिर रफ्तार का कहर देखना मिला है. जहां भेल्दी थाना क्षेत्र इलाके में पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत (Two Died In Bheldi) हो गई. हादसे के बाद पिकअप वैन को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : Live Video: छपरा में बीच सड़क पर 2 युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई

मृतकों की पहचान भेल्डी थाना क्षेत्र के शोभेपुर पंचायत के शोभेपुर बसंतपुर गांव निवासी राजू राय पिता कामेश्वर राय, विजय राय पिता देव नाथ राय के रूप में की गई है. हादसे से नाराज लोगों ने एनएच 722 पर टायर जलाकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने बताया कि, जो ट्रक बालू में पकड़े गए हैं. वो थाने पर लगा हुआ था जिससे बचने के दौरान दोनों की जान चली गई.

इस घटना के बाद उग्र लोगों ने आगजनी और पथराव किया है. जिसमें कई लोग घायल भी हैं. कई पुलिस वालों को भी इस घटना में हल्की चोटें आई हैं. काफी देर तक यातायात बहाल नहीं किया जा सका. उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने पिकअप को थाने के सामने ही पलट कर आग के हवाले कर दिया. नाराज लोगों ने बताया कि जब तक ट्रक NH-722 से नहीं हटेगा तब तक हम लोग जाम रखेंगे.

जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और लोगों के बीच कहासुनी हो गई. जिससे पूरा इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. देखते-देखते कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और कई लोगों को खदेड़कर भगाया. हांलाकि कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: शादी की खुशी में झूमा दूल्हा, डांसरों संग लगाया ठुमका

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details