बिहार

bihar

भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बिहार में इस आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी दीदी की तस्वीर

By

Published : Feb 7, 2022, 7:42 PM IST

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार (Sand Artist Ashok kumar) बालू पर खूबसूरत और बेहतरीन तस्वीरें उकेरने में महारत हासिल किए हुए हैं. छपरा के सरयू नदी तट पर लता मंगेशकर की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. देखें खूबसूरत तस्वीरें...

Tribute to Lata Ji By making Her Picture Using Sand
Tribute to Lata Ji By making Her Picture Using Sand

छपराः स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. आम से खास तक सभी लोग नम आंखों से लता दी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में छपरा के जाने-माने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सरयू नदी की तट पर बालू से लता दी की तस्वीर उकेरकर उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि (Tribute to Lata Ji By making Her Picture Using Sand) दी.

इसे भी पढ़ें- फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग

सैंड आर्टिस्ट के द्वारा नदी तट पर बनाई गई इस तस्वीर की खूबसूरती इस कदर है कि आसपास के लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ही अशोक ने कई सुंदर वाक्य और शब्द भी लिखे हैं. तस्वीर के बाईं तरफ उपर में स्वरांजलि लिखा है, वहीं दाहिने तरफ सुरों की लता लिखा है. लता जी के बारे में नीचे भी कुछ लिखा गया है.

इसे भी पढ़ें- 'फिर मुलाकात हो ना हो' गीत गाते हुई फफक पड़ी बच्ची, लता जी की याद में थम नहीं रहे आंसू

बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में चर्चित अशोक कुमार उत्कृष्ट सैंड आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. वे देश की कई बड़ी हस्तियों की तस्वीरें बालू पर उकेर चुके हैं. बता दें कि अपनी मधुर आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर का 6 फरवरी की सुबह में निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. यहां ये बताना जरुरी है कि दिवंगत लता मंगेशकर ने 11 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाया था. साल 1929 में उनका जन्म हुआ था. तीन बहनों में लता मंगेश्कर सबसे बड़ी थीं. उनकी दो अन्य बहनें भी गीतकार हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details