बिहार

bihar

छपरा में धूमधाम से मनाया गया रावण दहन का कार्यक्रम, कई अधिकारी रहे मौजूद

By

Published : Oct 5, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 8:58 PM IST

छपरा में धूमधाम से मनाया गया रावण दहन
छपरा में धूमधाम से मनाया गया रावण दहन

कोरोना काल के खत्म होने के 2 वर्षों के बाद आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में धूमधाम के साथ रावण दहन (ravan vadh in Chapra ) का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा: आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में असत्य पर सत्य के विजय का पर्व दशहरा धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन (ravan vadh in Chapra ) देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, कमिश्नर श्रीमती पूनम समेत काफी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-कोराना का दो साल रहा फीका, इस बार मार्केट में आए उछाल से व्यापारी गदगद

कोविड काल खत्म होने के बाद उमड़ी भीड़:गौरतलब है कि कोविड के कारण लगभग 2 वर्षों तक सभी आयोजन पूरी तरह से बंद था. जिलके कारण 2 साल के बाद एक बार फिर से रावण दहन हुआ. रावण दहन को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. जिसे लेकर छपरा का राजेंद्र स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखी.

पूजा पंडालों में भी लोगों की भीड़:सारण जिले में दुर्गा पूजा (Dussehra in Chapra) और दशहरा (durga puja in Chapra) को लेकर लोगों में खासा उत्लाह देखा गया. इस अवसर पर जगह जगह पूजा के पंडाल बनाए गए थे. जहां माता की प्रतिमा को देखने के लिए हजारो की संख्या में श्रद्धालूओं की भीड़ उमड़ रही है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार दशहरे को लेकर चुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. राजेंद्र स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा था. दशहरा को लेकर भीड़ का कंट्रोल करने की लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर सभी को जगह-जगह नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें-पटना: दशहरा पर्व को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, सभी जीआरपी थानों की बनेगी टीम


Last Updated :Oct 5, 2022, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details