बिहार

bihar

सारण: एक नहीं... बल्कि एक दिन में बरामद किए गए 4 शव, अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त

By

Published : Aug 30, 2021, 10:41 AM IST

सारण पुलिस ने एक ही दिन में अलग-अलग जगहों से 4 शवों की बरामदगी की है. जिसके बाद से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

शव बरामद
शव बरामद

सारण:बिहार के सारण (Saran) जिले में एक ही दिन में अलग-अलग जगहों से 4 शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की खबर गांवों में आग जैसे फैल गई. जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि बरामद किए गए चारों शव की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में प्रेमी जोड़ी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका!

बताते चलें कि पहला शव छपरा नगर थाना क्षेत्र ( Chapra Police Station ) के रावल टोला और दूसरा शव कचहरी स्टेशन के पास स्थित मोहन नगर मोहल्ले में एक गड्ढे से बरामद की गई है. यह दोनों शव 12 घंटे के अंतराल पर बरामद की गई है. दोनों शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:ऑफिस में पंखे से लटकती मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश, हत्या की आशंका

पुलिस का कहना है कि शव पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है. लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव फेंक दिया गया है. बहरहाल पुलिस शवों के पहचान के लिए प्रयास कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी.

तीसरा शव छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला से बरामद की गई है. जहां एक कुएं से बदबू आने पर पाया गया कि एक अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक युवक काले रंग का हाफ पेंट और हाफ शर्ट पहने हुआ है. देखने से मृतक युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास लग रही है. हालांकि शव मिलने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

वहीं, चौथा शव अमनौर प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के डबरा नदी से पाया गया है. यह एक नवविवाहित महिला का शव बताया जा रहा है. नदी में शव मिलने की खबर गांव में तेजी से फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमनौर थाना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

शव को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से निकालकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान नहीं की जा सकी है. महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. महिला नाइट ड्रेस पहने हुए है. शरीर पर कोई खरोंच के निशान नहीं है और रंग गोरा बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details