बिहार

bihar

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी बरौली सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया शुभारंभ

By

Published : Jan 25, 2021, 10:20 PM IST

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को 56.95 करोड़ रुपए की लागत से करीब 20.25 किमी लंबे मांझी-बरौली सड़क मार्ग के 22 फीट चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया.

MP Janardhan Singh Sigriwal
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

सारण (मांझी): महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को 56.95 करोड़ रुपए की लागत से करीब 20.25 किमी लंबे मांझी-बरौली सड़क मार्ग के 22 फीट चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया.

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से क्षेत्र के लोगों खासकर यात्रियों व वाहन चालकों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. गांवों के विकास को भी रफ्तार मिलेगी.

यह भी पढ़ें-सारण: मठिया गांव में सांसद ने किया पुस्तकालय भवन का उद्घाटन, स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ

तेजी से धरातल पर उतर रहीं विकास योजनाएं
सांसद ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व बिहार सरकार विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार रही है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. आज देश की सुरक्षा-व्यवस्था काफी मजबूत है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश ही नहीं विदेशों में भी हमारा सम्मान बढ़ा है. प्रधानमंत्री ने हमेशा वीर सैनिकों के मनोबल को बढ़ाया है. बहुत जल्द मांझी के रामघाट का भी उद्धार होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details