बिहार

bihar

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 7 देसी पिस्टल और हथियार के बनाने के उपकरण जब्त

By

Published : Jan 9, 2023, 2:09 PM IST

Saran News अब तक तो बिहार का मुंगेर ही हथियारों के निर्माण और सप्लाई के लिए जाना जाता था लेकिन अब बिहार के सारण जिला में भी गन निर्माण की बात सामने आई है. सारण सारण जिले के मशरख में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Mini Gun Factory Disclosure In Saran) हुआ है.

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
सारण में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

सारणःबिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. विशेष टीम ने सारण जिला अंतर्गत मशरख थाना क्षेत्र (Mashrakh police station) से भंगड़ा गांव निवासी दिलीप भगत पिता बलदेव भगत के घर पर छापेमारी करमिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Illegal Mini Gun Factory In Saran) किया है. जहां से आठ हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से सात देसी पिस्टल, 10 अधनिर्मित पिस्टल, लेथ मशीन और अन्य हथियार बनाने वाला उपकरण, नगद 28 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःसारण में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार बनाने का सामान भी बरामद

8 हथियार तस्कर गिरफ्तारः एसटीएफ की छापेमारी के दौरान मोहम्मद कमरुद्दीन पिता समीउल्लाह जो मुंगेर जिला के रहने वाला है, दूसरा हथियार तस्कर मोहम्मद समीर पिता नूरसिद्ध यह भी मुंगेर जिले का रहने वाला हैं और तीसरा हथियार तस्कर मोहम्मद शौकत पिता स्वर्गीय मोहम्मद हाफिज, चौथा मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय आबिद पांचवा विकास शर्मा पिता स्वर्गीय बैजनाथ शर्मा जो सारण जिला का रहने वाला है. छठा प्रिंस कुमार पिता द्वारिका भगत यदि सारन जिला के मशरख का रहने वाला है. सातवां आरोपी कुंदन कुमार पिता मोतीलाल राम और दिलीप भगत पिता बलदेव भगत को सारण से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पहले भी हुआ है फैक्ट्री का उद्भेनःदरअसल एसटीएफ के विशेष अभियान के तहत लगातार कुख्यात अपराधी नक्सली के साथ-साथ हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि मशरख में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलसि ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो बात सही पाई. उसके बाद सभी हथियार तस्करों की गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि सारण में हथियार बनाने का ये मामला कोई नया नहीं है. साल 2020 में भी पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया था. छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर के दियरा में भी एक गन फैक्ट्री एक पता चला था. जहां, से पुलिस ने एक गन सहित अर्द्ध निर्मित पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details