बिहार

bihar

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 1 मजदूर की मौत, 1 गंभीर रूप से जख्मी

By

Published : Nov 1, 2021, 11:53 AM IST

मजदूर
मजदूर ()

वेन छपरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए. जिसमें एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

छपराः मशरक थाना (Mashrak Police Station) क्षेत्र के वेन छपरा गांव में हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए. दोनों मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में एक मजदूर की मौत(Laborer Died) हो गई.

ये भी पढ़ें:बिहटा: करंट लगने से महिला की मौत, नवरात्र पर पूजा करने के लिए खेत में गई थी फूल तोड़ने

घायल की पहचान सेरुकहा गांव निवाशी स्वर्गीय चंद्रमा राय का 35 वर्षीय पुत्र अनिल यादव और खैरणपुर गांव निवाशी तपेस्वर महतो का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ तिलक कुमार के रूप में हुई. सदर अस्पताल छपरा जाने के दौरान रास्ते में विकास कुमार उर्फ तिलक कुमार की मौत हो गई. मौत के बाद वापस मशरक थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेजा.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में टूटे तार की चपेट में आने से एक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

घायल के परिजनों ने बताया कि वेन छपरा गांव में पुतुल ठाकुर नामक व्यक्ति के मकान के दूसरे ताला के निर्माण के बाद सेंटिंग खोला जा रहा था. वहीं पर दोनों मजदूर काम करने गए थे. मजदूर का बिजली के तार से संपर्क हो गया. जिसमें दोनों घायल हो गए. छपरा सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में विकास की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details