बिहार

bihar

सारण में 50 लाख की शराब जब्त, पंजाब का हाइवा चालक गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2022, 7:31 PM IST

बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बावजूद उत्पाद विभाग हर दिन शराब की खेप बरामद कर रही है. सारण में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 लाख रुपये की शराब पकड़ी है. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

50 लाख की शराब जब्त
50 लाख की शराब जब्त

सारण:बिहार में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) हो रही है. इसको लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण में 50 लाख रुपये की शराब की जब्ती (50 Lakhs Liquor Recovered In Saran) की है. छापेमारी के दौरान पंजाब के पटियाला का रहने वाला हाइवा चालक सतनाम सिंह गिरफ्तार हुआ है.

ये भी पढ़ेंःCJI एनवी रमना की शराबबंदी कानून पर टिप्पणी पर बोली JDU, कहा- 'ये बयान उचित नहीं

स्टोन चिप्स लदे हाइवा में शराब को छिपाकर लाया जा रहा था. उत्पाद निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डोरीगंज थाना अंतर्गत एक हाइवा से शराब की तस्करी की जा रही है. उसके बाद सारण के उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू की. आरा-छपरा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान आरा की तरफ से आ रहे एक हाइवा को रोकने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें :चीफ जस्टिस एन वी रमना की शराबबंदी कानून पर टिप्पणी का पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने किया समर्थन

पुलिस को देखकर हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. इसके बाद वाहन चेकिंग में लगे उत्पाद विभाग की टीम ने हाइवा का पीछा करके पकड़ा लिया. हाइवा पर स्टोन चीप लदा हुआ था. टीम ने हाइवा से चिप्स को खाली करवाया तो देखा गया कि नीचे शराब छिपा कर रखा गया है. इसके बाद पटियाला (पंजाब) के रहने वाले हाइवा चालक सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें :SC के मुख्य न्यायाधीश के बयान पर बिहार में सियासत, बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने लगी बयानबाजी

उत्पाद निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया हाइवा से 474 कार्टून में 13092 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है. हाइवा, बरामद शराब और चालक को छपरा लाया गया है. वाहन का नंबर पश्चमि बंगाल का है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इसके पीछे सरगनी के बारे में पुलिस के साथ मिलकर टीम पूछताछ कर रही है. छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक अशोक कुमार, अवर उत्पाद निरीक्षक कुश कुमार, रवि, संजय, मनकेश्वर सहित कई अधिकारी और कर्मी शामिल थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details