बिहार

bihar

छपरा: ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर

By

Published : Apr 17, 2021, 9:40 AM IST

छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर ट्रक से बचने की कोशिश में एक ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे़ में पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए.

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

छपरा:छपरा-पटना मुख्य सड़क पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब तेज गति से आ रहे ट्रक से बचने की कोशिश में ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया. और ट्रैक्टर गड्ढे में जाकर पलट गया.

इसे भी पढ़े:जिस गाड़ी को लूटना था उसे पहले भाड़े पर बुक किया, फिर ड्राइवर को उतारकर फरार हो गए लुटेरे

भूसा उतारकर लौट रहा था घर
जानकारी के अनुसार नुनु राय अपने पुत्र कुंदर और पड़ोसी ढुगुरन राय के साथ ट्रैक्टर से भूसा उतारकर सोनपुर से घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही अवतार नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़े:अरवल: नहर में गाड़ी पलटने से चार नर्तकी की मौत, चालक मौके से फरार

परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. जिसकी असामयिक मौत के चलते इस परिवार के सामने जीवन-यापन के साथ ही बच्चों के पढ़ाई-लिखाई की भी समस्या उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details