बिहार

bihar

DGP ने सारण में की समीक्षा बैठक, बोले- 'लंबित मामलों को त्वरित गति से निपटाया जाए'

By

Published : Jun 2, 2022, 8:05 PM IST

बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने सारण में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सिवान, छपरा और गोपालगंज जिलों के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. डीजीपी ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि लंबित मामलों को त्वरित गति से निपटाने का प्रयास किया जाए. इसके साथ ही बालू और शराब के मामलों में सख्ती बरती जाए. पढ़ें पूरी खबर...

DGP ने पुलिस अधिकारियों के की समीक्षा बैठक
DGP ने पुलिस अधिकारियों के की समीक्षा बैठक

छपरा: बिहार के छपरा में डीजीपी संजीव कुमार सिंघलसारण प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (DGP Holds Review Meeting in Saran) की. इसके पहले बिहार के डीजीपी छपरा स्थित सारण समाहरणालय पहुंचे, जहां पर उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैछक में छपरा के एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) के साथ सभी पुलिस पदाधिकारियों शामिल हुए. मीटिंग में छपरा, सिवान और गोपालगंज के सभी वरीय पुलिस अधिकारी जिसमें गोपालगंज एसपी आनंद कुमार, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-बिहार के 200 ओपी थानों में होंगे तब्दील, क्राइम कंट्रोल को लेकर डीआईजी और डीजीपी कर रहे थानों का निरीक्षण

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक: मिटिंग में पुलिस के कई बड़े अधिकारी जिसमें संजय सिंह, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार और सारण प्रमंडल के नवनियुक्त डीआईजी पी कन्नन भी उपस्थित थे. डीजीपी ने आज समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि लंबित मामलों को त्वरित गति से निपटाने का प्रयास किया जाए. इसके साथ ही बालू और शराब के मामलों में सख्ती बरती जाए. और शराब का सेवन इसके उत्पादन, परिवहन और कारोबार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही समाज में जातीय उन्माद फैलाने वाले लोगों पर भी पुलिस कड़ी निगाह रखें और उन सभी पर यथा संभव कार्रवाई की जाए.

'क्राइम ग्राफ में कमी आई है. आप किसी साल के आंकड़े को पूछिए मैं आपको फिगर दे देता हूं. ये जो 2021 का आंकड़ा है और 2022 का जितना हमने हिसाब-किताब कर रखा है. उसमें जितने सारे शीर्ष अपराध हैं, उसमें कमी आई है. ये जो कमी है पुलिस की मेहनत का नतीजा है. माइक्रो लेबल का जो डाटा है, उसमें अपराध की कमी आप साफ देख सकते हैं. 2020 में हत्या के 3 हजार एक सौ उनचास मामले हैं. 2021 में दो हजार आठ सौ पंद्रह मामले हैं. ये सब मेहनत का नतीजा है.'- संजीव कुमार सिंघल, डीजीपी

ये भी पढ़ें-बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल की रिपोर्ट पर एक DSP को मिली सजा

ये भी पढ़ें-पुलिस अफसर और जवानों से बोले DGP- पटना में रहना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी, नहीं तो बाहर भेज देंगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details