बिहार

bihar

छपरा: शादी की सालगिरह में करोना गाइडलाइन का उल्लंघन, खुलकर हुआ बार बालाओं का डांस

By

Published : May 28, 2021, 11:18 PM IST

छपरा के गुरुकुल मेहियां स्थित फन एंड वाटर पार्क में एक समारोह का आयोजन हुआ. मौका एक व्यवसायी की शादी के 25वें वर्षगांठ का था. समारोह में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए. ना कोरोना गाइडलाइन को फॉलो किया गया औऱ ना ही लॉकडाउन का किसी को असर पड़ा. देखें रिपोर्ट.

छपरा
छपरा

सारण(छपरा): छपरा के गुरुकुल मेहियां स्थित फन एंड वाटर पार्क में कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया. शहर के एक व्यवसायी के शादी के 25वें वर्षगांठ पर एक पार्टी आयोजित हुई. इस पार्टी में कोरोना महामारी के सारे नियमों को तोड़ डाला गया. रातभर अश्लील और दुअर्थी गानों पर बार बालाओं के साथ नृत्य का कार्यक्रम चला. सैकड़ों लोगों के बीच बिना सुरक्षा मानकों का किसी ने ख्याल नहीं किया. अब इसका वीडियो वायरल होने लगा है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: तमंचे पर बार बाला से कराया डिस्को, खुलकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

किसी ने नहीं पहना था मास्क
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि समारोह में न तो कोरोना गाइडलाइन का कोई असर था, ना मास्क, ना ही सैनेटाइजर और न ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन किया जा रहा था. शहर के प्रबुद्ध लोग भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते मस्ती में झूम रहे थे.

आयोजकों के साथ वाटरपार्क के संचालक भी जिम्मेदार
संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी विवाह भवन संचालकों को नियम के पालन हेतु आदेश पारित किया गया है. किसी भी कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना और करवाना है. अन्यथा आयोजक के साथ-साथ विवाह भवन संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन वाटर पार्क के संचालक द्वारा आयोजकों को इस तरह के समारोह के लिए मना नहीं किया गया. इससे कहीं ना कहीं वाटरपार्क के संचालक भी जिम्मेदार होते हैं.

स्थानीय लोग भी परेशान
स्थानीय नागरिकों ने कहा, शहर से दूर होने के कारण लॉकडाउन में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. शहर से बाहर होने के चलते प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं हो पाती है. वाटरपार्क में जमकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जाता है.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी में भी हाथ में शराब की बोतल, बार बाला संग डांस, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details