बिहार

bihar

Crime in Saran: अमनौर में किशोर की गोली मारकर हत्या, आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान

By

Published : Jun 25, 2022, 11:12 PM IST

छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saran) हैं. ताजा घटना में अमनौर में एक किशोर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने किशोर को पेट में दो गोली मारी है. एक गोली पार करके निकल गई जबकि दूसरी गोली पेट में ही फंसा हुआ था. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पढ़ें पूरी खबर..

किशोर की गोली मारकर हत्या
किशोर की गोली मारकर हत्या

छपरा: बिहार के सारण में अपराधियों ने एक किशोर की हत्याकर (Criminals Killed a Teenager in Saran) दी. जिले के अमनौर कॉलेज नहर मार्ग से धोबाही जाने वाले नहर पथ के बीच गोसी अमनौर पुलिया के निकट नहर पर अपराधियों ने एक किशोर को गोली मारकर फरार हो गए. गोली से घायल लड़का वहां से पीड़ा में दौड़ते हुए गोसी अमनौर कोठा गांव के अभय सिंह के घर के दरवाजे पर जा गिरा. जहां उसकी मौत हो गई. घर के दरवाजे पर परिवार के साथ बैठे अभय सिंह अचानक खून से लथपथ किशोर को देख घबरा गए.

ये भी पढ़ें-शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे

किशोर की गोली मारकर हत्या :किशोर को देख अभय सिंह के परिजन काफी भयभीत हो गए, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही दल बल के साथ थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुंच, मामले के संज्ञान में जुट गए. पुलिस ने किशोर की पहचान करने में जुट गई. उसके पॉकेट से एक मोबाइल, एक पर्स बरामद हुआ है. पर्स में किशोर के आधार कार्ड और रुपया मिला. आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने किशोर की पहचान की. मृतक किशोर भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहा गांव के चन्देश्वर पाण्डेय के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है.

आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान : पुलिस के अनुसार अपराधियों ने किशोर को दो गोली पेट में मारी है. एक गोली पार करके निकल गई है जबकि दूसरी गोली पेट में ही फंसा हुआ था. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक पर तीन सवार युवक जा रहे थे, तीनों 18 से 19 वर्ष के उम्र के थे. नहर के पास अंधेरा देख घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुन लोगों में भय फैल गया. अचानक मर्डर होने से लोगों में काफी दहशत है.

ये भी पढ़ें-सारण: हत्यारोपी पूर्व मुखिया के घर ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़, आग लगाने के लिए ढूंढते रहे माचिस

ये भी पढ़ें-सिवान में ई-रिक्शा चालक की हत्या, गैराज मालिक पर लगा मारपीट कर मर्डर करने का आरोप

ये भी पढ़ें-पटना के व्यवसायी से बेउर जेल में बंद अपराधी ने मांगी रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details