बिहार

bihar

छपरा में युवक को दौड़ाकर मारी गोली, कई राउंड फायरिंग कर हुए फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 4:50 PM IST

Firing In Chapra: छपरा में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जा रहा कि युवक को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

छपरा: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. अभी पिछले महीने ही सारण के मकेर थाना के फुलवरिया गांव में बाइक लूट के दौरान दो युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं, ताजा मामला छपरा जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी है.

युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली:मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में बेखौफ अपराधियों द्वारा एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी गई है. फायरिंग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा से बिनटोलिया जाने वाली सड़क पर हुई है. वहीं, फायरिंग मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के जटूआ गांव निवासी पप्पू राय (30 वर्षीय) के साथ हुई है.

कई राउंड फायरिंग की:बताया जा रहा है कि पप्पू राय चनचौड़ा बाजार से निकल कर अपने घर लौट रहा था. तभी उसके आगे पीछे दो बाइक वाले पीछा करने लगे थे. जैसे ही वह अपने गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंचा. तभी बिनटोलिया निवासी दो लड़के अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे घेर लिया और पप्पू राय पर कई राउंड फायरिंग कर दी.

गंभीर अवस्था में पटना रेफर: वहीं, गोली लगने के बाद घायल पप्पू राय अपनी बाइक से घर पहुंचा और घटना के बारे में परिवार वालों को बताया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की: घटना के बाद परिजन उसे लेकर पटना रवाना हो गए. घायल पप्पू राय के परिजनों ने बताया कि वह गाड़ी संचालक है और गोली मारने वालों से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है. इस घटना की पुष्टि सारण के पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला ने की है.

पिछले महीने भी हुई थी फायरिंग: बता दें कि पिछले महीने भी दो युवक को गोली मारी गई थी. पंचपतरा का नीतीश कुमार किसी को छोड़ने के लिए बहन का ससुराल फुलवरिया जा रहा था. वहां से दोनों युवक अपनी बाइक वहीं छोड़कर फुलवरिया निवासी शैलेन्द्र साह की बाइक से घूमने निकले थे. इसी दौरान नहर के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया. बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया.

इसे भी पढ़े- सारण में बाइक लूट, विरोध करने पर दो युवक को मारी गोली, पटना रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details