बिहार

bihar

कंटेनर में दारू की बोतलें, 50 लाख की शराब देख पुलिस के उड़े होश, पंजाब से आया था माल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 12:42 PM IST

Liquor Ban In Bihar: छपरा में 50 लाख की विदेशी शराब के साथ एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार शराब की बोतलें कंटेनर में भरकर पंजाब से बिहार लाई जा रही थी, तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में 50 लाख की शराब जब्त
छपरा में 50 लाख की शराब जब्त

छपरा:बिहार में शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पड़ोसी राज्यों से भारी मात्रा में शराब की खेप ला रहे हैं. दूसरे राज्यों से ट्रक, बस आदि के माध्यम से शराब लाकर बिहार में अधिकतम दामों में बेचना अब शराब माफियाओं की कमाई का साधन बन गया है. हालांकि पुलिस भी लगातार वैसे लोगों पर एक्शन ले रही है. एक बार फिर से छपरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

50 लाख की विदेशी शराब जब्त: मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित मांझी चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को पकड़ा गया, जिसमें लगभग 50 लाख की शराब लदी हुई थी. मौके से गिरफ्तार कंटेनर चालक ने बताया कि शराब को छपरा में कहीं पर डिलीवरी देना था.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: इस पूरे मामले को लेकर सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरयाणा से शराब लदा एक कंटेनर आ रहा है. मांझी चेकपोस्ट पर हमारी टीम स्केनर के माध्यम से लगातार जांच कर रही थी. जांच के दौरान ही बोतल नजर आई. इस मामले में कंटेनर चालक राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला हेमराज गिरफ्तार हुआ है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

"गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. मांझी चेक पोस्ट पर जब इस कंटेनर को चेक किया गया तो स्कैनर मशीन में बोतल दिखाई पड़ी, जब कंटेनर की खोलकर तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी. शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. मौके से कंटेनर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है."- रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

"हरयाणा से शराब लेकर आया था. 150 पेटी के लिए 40 हजार रुपए लिए थे. करनाल बॉर्डर पार कर इधर आए तो जांच हो रही थी, जिसमें पकड़ा गया."- हेमराज, कंटेनर चालक

यह भी पढ़ेंःदारू माफिया का VIDEO देखिए - 'तीन बार जेल गया हूं.. पुलिस से डर नहीं लगता.. जेल से निकलूंगा तो फिर बेचूंगा शराब

Last Updated :Dec 13, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details