बिहार

bihar

छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने शुरू की जांच, कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 7:48 PM IST

Murder In Chhapra: छपरा में कचहरी स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे गुरूवार को अपराधियों ने मोबाइल लूटने के दौरान तीन युवकों को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं दो का इलाज चल रहा है. अब इस मामले में मामले की जांच करने के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष छपरा पहुंच गए है.

Chapra Stabbing Case
Chapra Stabbing Case

सारण: बिहार के छपरा में चाकूबाजी कांड के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने अपने-अपने स्तर से जांच शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जांच करने के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष छपरा पहुंच गए है. जहां उन्होंने कहा कि हम मामले की छानबीन कर रहे है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

घटना में एक की मौत:दरअसल, छपरा कचहरी स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे गुरुवार देर शाम अपराधियों द्वारा चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में अपराधियों ने तीन युवक को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल तीनों युवकों स्थानीय लोगों के सहयोग से छपरा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान ज़्यादा खून बहने के कारण छपरा के आजाद नगर राठौर टोला निवासी मिथिलेश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की छपरा सदर अस्पताल में मौत हो गई थी.

रेल पोस्ट में दर्ज की जाएगी रिपोर्ट: वहीं, एक घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे तुरंत पटना रेफर कर दिया. इसके अलावा एक युवक का छपरा में ही इलाज चल रहा है. घायल युवकों का नाम सचिन और आशीष है. तीनों युवक आजाद नगर राठौर टोला के रहने वाले है. घायल युवकों ने बताया कि मोबाइल छीनने के क्रम में यह घटना हुई थी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. चुकि मामला रेल क्षेत्र में घटित हुआ था. इसलिए इस घटना की रिपोर्ट छपरा कचहरी स्थित रेल पोस्ट में दर्ज की जाएगी.

ये अधिकारी रहे मौजूद:इस घटना की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष शुक्रवार को छपरा कचहरी स्थित घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटना स्थल पर जांच की. उनके साथ सोनपुर रेल डीएसपी, छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राकेश रोशन, छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, छपरा कचहरी रेल पीपी थाना अध्यक्ष कुमारी रेनू सिन्हा, आरपीएफ छपरा कचहरी के प्रभारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

"यह मामला मोबाइल छीनतई का नहीं होकर आपसी रंजिश का लग रहा है. इसकी बारीकी से जांच की जा रही है. इसमें टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है. एसआईटी का भी गठन किया गया है. जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. - कुमार आशीष, रेल एसपी, मुजफ्फरपुर

इसे भी पढ़े- दारोगा सहेली के साथ रील्स बना रही थी महिला सिपाही, पटना के मरीन ड्राइव पर बदमाशों ने मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details