बिहार

bihar

छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी तीन गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 2:21 PM IST

Youth Shot In Chapra: छपरा में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को तीन गोली मार दी है. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

छपरा:बिहार के छपरा में गोलीबारी की घटना सामने आई है, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी है. घटना शहर के गड़खा थाना अंतर्गत फोरलेन मेहिया पुल के पास की है. गोली लगने के बाद जख्मी युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

अपराधियों नेयुवक को मारी तीन गोली:युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव निवासी ब्रजेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र उत्सव सिंह है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक कार की वॉश कराने के लिए फोरलेन मेहिया पुल के पास स्थित सर्विस सेंटर पर कार लेकर पहुंचा था. कार की वॉशिंग के दौरान वो वहां खड़ा हो गया, उसी समय अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, उन्होंने लगातार तीन गोली मारी और वहां से फरार हो गए.

गोली लगने से युवक की हालत नाजुक: बता दें कि युवक को पर अपराधियों ने तीन गोली चलाई जिसमें दो गोली उसके पेट में और एक गोली गले के पास लगे होने की बात बताई जा रही है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मेराज आलम के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. सारण एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details