बिहार

bihar

छपरा: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस को देखते ही तस्कर हुआ फरार

By

Published : Jun 21, 2021, 11:24 AM IST

बिहार के सारण में पुलिस ने 78 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, तस्कर पुलिस को अपने समीप आता देख गुमटी छोड़कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

सारण
सारण

सारण: बिहार में पूर्ण शारबबंदी (Liquor Ban In Bihar ) कानून लागू है. इसके बावजूद राज्य से अवैध शराब के कारोबार ( Illegal Liquor Business ) की खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं, पुलिस ( Bihar Police) भी शराब तस्करी के नेटवर्कको धवस्त करने में जुटी रहती है. आये दिन शराब तस्कर और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलते रहता है. इसी कड़ी में सारण की डोरीगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है.

78 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
डोरीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तिवारी घाट स्थित एक गुमटी से 78 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है. मामले पर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गुमटी से शराब की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को समीप आता देख शराब तस्कर गुमटी छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: शराब तस्करों का खेल: वाहन का पास बनवाकर कर रहे तस्करी, छपरा पुलिस का खुलासा

पुलिस को देखते ही धंधेबाज फरार
फरार तस्कर की पहचान चिरांद निवासी अरुण कुमार राय के रूप में हुई. पुलिस धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. शराब की बकायदा होम डिलीवरी तक हो रही है. इसको रोकने के लिए उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.

बता दें कि सारण पुलिस कुछ दिनों पहले वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से लगभग 38 लीटर शराब बरामद की थी. वहीं, मशरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से धंधेबाज को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details