बिहार

bihar

Chapra Mob Lynching : लोकसभा में रूडी बोले- छपरा में 10 दिनों से इंटरनेट बंद, केंद्रीय टीम भेजें

By

Published : Feb 11, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 4:30 PM IST

chapra mob lynching लोकसभा में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा के मुबारकपुर में केन्द्रीम टीम भेजने की मांग (Central Team Should Be Sent to Chapra) की. शून्यकाल के दौरान रूडी ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि छपरा में 10 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद (Internet Shut Down In Chapra For 10 Day) है. बच्चों को निर्मम हत्या कर दी गई, आज लोग डरे हुए है.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

छपरा:बिहार के छपरा कांड की गूंज संसद में सुनाई दी. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा ((Rudy raised chapra internet ban in parliament)) उठाया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जैसे कश्मीर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की जाती थी, वही स्थिति आज छपरा में है.

ये भी पढ़ें: छपरा में मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग के आरोपियों की मॉब लिचिंग, एक की मौत

लोकसभा में छपरा कांड की गूंज :लोकसभा में छपरा से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि, कश्मीर में एक समय हुआ करता था जब आतंकवादी निकलते थे. और वो 10 साल पहले 15 साल पहले हम देखते थे कि इंटरनेट की सुविधा बंद की जाती थी. वही स्थिति आज छपरा में है. कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां होती थी. लेकिन दुर्भाग्य है कि बिहार में आज मेरे जिला में पिछले 10 दिनों से इंटरनेट की सेवा बंद की गई.

छपरा में 10 दिन से इंटरनेट बंद :बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ''इंटरनेट सेवा इसलिए बंद की गई है क्योंकि वहां इस प्रकार का अपराध हुआ है, हत्या की गई है, निर्मम बच्चों को मार दिया गया है. आपराधिक वारदात इतना बढ़ गया है कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारण जिला में इंटरनेट को बंद किया गया है. जिस प्रकास से इन बच्चों की निर्मम हत्या की गई है, यह बताता है कि बिहार में आपराधिक तत्व हावी हो गए है.''

''बिहार की जो स्थिति है, एक तरफ जातिय जनगणना कराकर बिहार को जाति में बांटने का प्रयास हो रहा है, दूसरी तरफ जातिय उन्माद पैदा कर बच्चों को मौत के घाट उतारा गया. कल भी राहुल नाम का बच्चा अस्पताल में मर गया. बिहार की स्थिति को देखते हुए सेंट्रल टीम बिहार भेजी जाय.''- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद, सारण

छपरा में मॉब लिंचिंग : पिछले दिनों (2 फरवरी) छपरा के मांझी में तीन युवकों को हाथ पैर बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना में तीन में एक युवक अमितेश कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों को पटना रेफर कर दिया गया था. बुधवार की रात 23 वर्षीय राहुल कुमार की भी मौत हो गई. राहुल का ब्रेन डेड हो चुका था. जिसके बाद 6 फरवरी से 10 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था. हालांकि गुरुवार रात 11 बजे से छपरा में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

छपरा में कांड में दो युवकी की मौत :घटना के सबंध के बताया जाता है कि 2 फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों ने मुबारकपुर गांव के मुखिया पति विजय यादव पर गोली चला दी थी. आरोप है कि घटना के बाद तीन युवकों (राहुल कुमार, अमितेश कुमार और आलोक कुमार) को पास के ही सिधारिया टोला स्थित मुर्गी फॉर्म में बुलाया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. हमले के बाद तीनों युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई. बाकि दोनों को पटना रेफर कर दिया गया.

मुबारपुर कांड में कुर्री जब्ती शुरू : इस घटना से नाराज लोगों और युवकों के परिजनों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और घर में आग लगा दी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. मामले में नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. तीन आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी विजय यादव फरार है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही रविवार को मुबारकपुर में हिंसा के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संपति कुर्की की प्रकिया शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 11, 2023, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details