बिहार

bihar

सारण: व्यवसायी को गोली मारकर 50 हजार की लूट, इलाके में दहशत

By

Published : Jul 17, 2020, 1:32 PM IST

सारण में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर 50 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद एकमा के व्यवसायियों में दहशत का माहौल हो गया है.

पीड़ित
पीड़ित

सारण: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले के एकमा में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, पिछले एक माह में एकमा में दो हत्याएं और सीएसपी संचालक से पैसा लूट की घटना हुई है.

ताजा मामला एकमा परसा गढ़ रोड का है. परसा बाजार निवासी व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को पैसा वसूली करने एकमा में आया था. विभिन्न दुकानों से पैसे का वसूली करने के बाद घर वापस लौट रहा था. इस दौरान एकमा परसा गढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने बाइक का पीछा कर घेरा लिया और दाहिने पैर में दो गोली मार दी, जिससे जख्मी हो गया. इसका फायदा उठाकर अपराधी 50 हजार रुपये लूटकर एकमा की ओर फरार हो गए.

पीड़ित का चल रहा इलाज.

दहशत में व्यवसायी

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने घटनास्थल पहुंचकर घायल व्यवसायी को एकमा पीएससी में भर्ती करवाया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर व्यवसायियों का कहना है कि अब एकमा में व्यवसाय करना सुरक्षित नहीं है. वहीं, थानाप्रभारी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details