बिहार

bihar

छपरा: सड़क पर खड़ी ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, चालक घायल

By

Published : Jun 11, 2021, 4:15 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 6:31 AM IST

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग NH-531 पर रसूलपुर बाजार में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अचानक बाइक जा टकराई. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बाइक
बाइक

सारण (छपरा):एकमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छपरा-सिवान मुख्य मार्ग NH-531 पर रसूलपुर बाजार में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अचानक बाइक जा टकराई. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: NH-77 पर अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, मौके पर ही 2 लोगों की मौत

महाराजगंज का रहने वाला है बाइक चालक
घायल बाइक चालक की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेलकथु गांव के निवासी राजन यादव के पुत्र पवन कुमार यादव के रूप में की गई है.

प्राथमिक उपचार कर भेजा गया सदर अस्पताल
चिकित्सक डॉ. इमरान ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक के परिजन को इसकी जानकारी दी.

Last Updated :Jun 11, 2021, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details