बिहार

bihar

जमीन विवाद को लेकर सारण में तेजाब से हमला, 50 लोग घायल

By

Published : Nov 22, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 5:29 PM IST

दाऊदपुर थाना क्षेत्र के चैतपुर गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 5 बोतल तेजाब से हमला कर दिया. घटना में 50 लोगों घायल होने की सूचना है. मामले में पुलिस ने जांच करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है.

saran
saran

सारणःजिले में दो गुटों के बीच हुए जमीन विवाद में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया गया. हमले में करीब 50 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है.. स्थानीय डॉ. अवधेश सिंह के नर्सिंग होम में 25 घायलों को भर्ती करवाया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है.

घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पुछताछ करती पुलिस

दाऊदपुर थाना क्षेत्र का मामला
मामला दाऊदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के चैतपुर गांव का है. यहां घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. अन्य की तलाश जारी है. इस कांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामचंद्र साह और संजय साह के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्ष में रविवार को हिंसक झड़प हो गई.

देखें रिपोर्ट

छावनी में तब्दील हुआ गांव
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि चाचा और भतीजे के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई. इसी क्रम में रामचंद्र साह के पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर अचानक तेजाब से भरी 5 बोतलों से हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी थी. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर कई थानों के पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Last Updated :Nov 22, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details