बिहार

bihar

सारण में एक व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 4, 2021, 11:08 PM IST

सारण में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी 45 वर्षीय हरनाथ सिंह के रूप में की गई है.

सारण
सारण

सारण:जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज वार्ड नंबर 1 में 45 एक वर्षीय व्यक्ति का शव बरामदकिया गया है. ग्रामीणों ने शव को देख इसकी सूचना भगवान बाजार थाने को दी. सूचना मिलते पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस से शव बरामद, 1 घंटे तक रूकी रही ट्रेन

बरामद हुआ शव
वही, इस घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक पर गर्म पानी या अल्कोहल डालकर मारने की बात कही जा रही है. लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि व्यक्ति की हत्या कैसे हुई है, इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिल सकेगी.

जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र हरनाथ सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था. शव मिलने की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details