बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Must Watch : समस्तीपुर के इस मास्टर साहब को सुन लीजिएगा तो डेंगू-मलेरिया घर में नहीं होगा, वाकई जबरदस्त है VIDEO

बच्चों में सीखने की प्रक्रिया काफी तेजी से होती है. अगर वही सीख गीतों के माध्यम से दी जाए, तो पूरी जिंदगी वही लाइनें याद रह जातीं हैं. गीतों के माध्यम से कुछ ऐसी ही सीख समस्तीपुर के वायरल शिक्षक वैद्यनाथ रजक अपने विद्यार्थियों को देते दिख रहे हैं. मलेरिया और डेंगू से बचाव के जो उपाय उन्होंने गीतों में बताएं हैं.

वायरल शिक्षक वैद्यनाथ रजक
वायरल शिक्षक वैद्यनाथ रजक

By

Published : Aug 21, 2023, 3:52 PM IST

समस्तीपुर के वायरल शिक्षक का डेंगू और मलेरिया पर वायरल वीडियो

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में वायरल शिक्षक वैद्यनाथ रजक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीचर बच्चों को मलेरिया से बचाव का तरीका गीतों के माध्यम से बता रहे हैंं. गाने के जरिए जो सीख ये बच्चों को दे रहे हैं बड़े से बड़ा डॉक्टर भी इन्हें जागरूक नहीं कर सकता था. लेकिन इनके गीतों ने क्लास में बैठे बच्चों को तो प्रेरित किया ही, वीडियो के जरिए भी न जाने कितने बच्चों को अवेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Aurangabad News : नशा विरोधी गीत गाकर सोनाली और सृष्टि छा गई, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

बच्चों को मलेरिया से अवेयर करने का तरीका: शिक्षक वैद्यनाथ ने अपने गीत के माध्यम से बताया कि किस तरह मलेरिया और डेंगू के मच्छर शरीर में डंक मारकर उसे बीमार कर देते हैं. इस बीमारी में तेज बुखार होता है. गड्ढों और ठहरे हुए पानी में ये मच्छर अंडे देते हैं. इनसे बचकर रहना चाहिए. पूरी बांह की कमीज और पैंट पहनना चाहिए. सोते समय मच्छरदारी का इस्तेमाल करना चाहिए. यही नहीं घर की खिड़की और दरवाजों पर भी जाली लगी हो ताकि ये मच्छर घर में प्रवेश न कर सकें. अपने घर और आसपास की साफ-सफाई करते रहें.

गीतों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं शिक्षक: बताते चलें कि बैद्यनाथ रजक गीत गाकर अपने अनोखे अंदाज में पढ़ाते हैं. जिसके कारण उनका वीडियो वायरल होता ही रहता है. अभी जब सरकार भी डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए सक्रिय है तो ऐसे में शिक्षक बैद्यनाथ रजक का यह प्रयास सराहनीय है.

ग्रामीण इलाकों में मलेरिया का प्रकोप: शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में ग्रामीण इलाके के रहने वाले बच्चों को जानकारी नहीं होती है. इसीलिए, उन्होंने डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप से बच्चों को बचाने को लेकर गीत के माध्यम से उन्हें समझाने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने अपनी क्लास रूम में मच्छरदानी लगाकर भी प्रैक्टिकल के तौर पर बच्चों को दिखाकर समझाने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details