बिहार

bihar

समस्तीपुर में शौचालय की टंकी खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत

By

Published : Jul 23, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 2:54 PM IST

समस्तीपुर में शौचालय की सेंट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय लोंगों ने बताया कि एक-एक करके तीनों मजदूर सेंट्रिंग खोलने के लिए अंदर घुसे लेकिन बाहर नहीं निकले. तब उन्हें आशंका हुई, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकाला जा सका.

तीन मजदूरों की मौत
तीन मजदूरों की मौत

समस्तीपुरःइस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर (Samastipur) जिले से आ रही है, जहां शौचालय टंकी की सेंट्रिंग खोलने के दौरान तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत (Three Laborers Died) हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान

घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है. बताया जाता है कि जब वे शौचालय की सेंट्रिंग खोल रहे थे, तभी उनका दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. आनन-फानन में तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. इसके बाद मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर गांव निवासी मोगल राय के निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय की सेंट्रिंग खोला जा रहा था. उसी काम में 30 वर्षीय सुबोध पासवान, धरमपुर निवासी 22 वर्षीय मोनू कुमार राय और हसनपुर निवासी 40 वर्षीय शैलेश राय लगे हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सेंट्रिंग खोलने के लिए तीनों एक-एक करके अंदर तो गए, लेकिन जब वापस नहीं लौटे, तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई.

इसे भी पढ़ें- नौकरी से निकाला तो कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग, फोटो-वीडियो किया वायरल

इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. लेकिन इलाज के लिए मोहद्दीनगर पीएसी ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.

Last Updated :Jul 23, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details