बिहार

bihar

Strawberry farming: समस्तीपुर में हो रही स्ट्राबेरी की खेती, पारंपरिक खेती से ज्यादा मुनाफा

By

Published : Mar 9, 2023, 4:38 PM IST

समस्तीपुर में पारंपरिक खेती से इतर कुछ अलग करने वाले एक किसान स्ट्राबेरी की खेती (Strawberry farming in Samastipur) कर रहे हैं. खुद के पास जमीन नहीं रहने के बावजूद लीज पर जमीन लेकर स्ट्राबेरी सहित पपीता, नींबू, मेथी, राजमा आदि का उत्पादन कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य किसानों को भी इन फसलों को उगाने की विधि बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में एक किसान लीक से हटकर खेती कर रहे हैं. वह पारंपरिक कृषि को छोड़ कमर्शियल एग्री प्रोडक्ट के उत्पादन (Cultivation of commercial crops in Samastipur) पर जोर दे रहे हैं. मतलब सीधा है, धान, गेहूं और अन्य तरह के दलहन और तिलहन के बदले स्ट्राबेरी, पपीता, नींबू की खेती की जा रही है. यह किसान जिले के देसुआ पंचायत के रहने वाले देवेंद्र हैं. इन्होंने कई एकड़ जमीन लीज पर लेकर इस तरह की आधुनिक और कमर्शियल खेती शुरू की है, जिसमें पारंपरिक खेती जितनी ही मेहनत से मुनाफा ज्यादा हो.

ये भी पढ़ेंः Farmers protest in Samastipur: समस्तीपुर में किसानों ने निकाली शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली, समाहरणालय में किया प्रदर्शन

लीज पर जमीन लेकर कर रहे खेतीःदेवेंद्र बताते हैं कि उनके पास खुद की जमीन काफी कम थी. ऐसे में इसमें ऐसा कुछ भी नहीं उपजाया जा सकता था जिससे की घर-बार चल सके. तब उन्होंने कम जमीन में ज्यादा मुनाफा की सोचकर पारंपरिक खेती से अलग कुछ ऐसी चीजों की खेती करने की सोची जिसमें लाभ ज्यादा हो. तब देवेंद्र ने लीज पर जमीन लेकर नींबू, स्ट्राॅबेरी, पपीता, राजमा मेथी और अन्य कमर्शियल फसल का उत्पादन शुरू किया.

दूसरे किसानों को भी स्ट्राबेरी की खेती का बता रहे गुरः देवेंद्र की कृषि क्षेत्र में इस तरह की पहल की खबर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी है और उन्होंने भी इसकी सराहना की है. देवेंद्र ने बताते हैं कि दो एकड़ जमीन लेकर पारंपरिक खेती छोड़ उस पर स्ट्राॅबेरी की खेती शुरू की. इसके बाद अन्य किसानों को भी इसकी खेती करने के तरीके के बारे में जानकारी दी. अब अन्य लोग भी इस तरह के आधुनिक फसलों को उगा रहे हैं. देवेंद्र अन्य किसानों को इन फसलों को उगाने की पूरी विधि बताते हैं. देवेंद्र की स्ट्राबेरी की खेती को देखने कई लोग आते हैं.

"मेरे पास खुद की जमीन कम थी. इसलिए पारंपरिक खेती के बदले कुछ अलग करने की सोच के साथ स्ट्राॅबेरी की खेती शुरू ही. इसके बाद लीज पर जमीन लेकर नींबू, पपीता, मेथी, राजमा जैसे कमर्शियल फसलों को उगाना शुरू किया. अब तो अन्य किसानों को भी इन फसलों को उगाने की जानकारी देता हूं"- देवेंद्र कुमार , किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details