बिहार

bihar

Odisha Train Accident: समस्तीपुर जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर, समस्या होने पर दें सूचना

By

Published : Jun 3, 2023, 5:40 PM IST

ओडिशा रेल हादसा को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी इस हादसे में फंसे हो या अप्रीय घटना घटी हो तो प्रशासन को सूचना दें ताकि जल्द उन्हें मदद की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

समस्तीपुरः ओडिशा में रेल हादसा (Train Accident In Odisha) को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किया है. इस यात्रा में जिले से अगर कोई भी यात्री को हताहत हुआ है तो प्रशासन को सूचित कर सकते हैं. इसको लेकर जिले के सभी बीडीओ, सीओ को जरूरी निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने अंदेशा जताया है कि इस हादसे में जिले के भी कुछ यात्री जख्मी हो सकते हैं. बहरहाल समस्तीपुर प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 9470090940 जारी किया है.

यह भी पढ़ेंःOdisha Train Accident: ट्रेन हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत, 13 घायल, जमुई का एक युवक लापता

बिहार के तीन लोगों की मौतः जिला प्रशासन ने यह अपील की है कि इस यात्रा में अगर जिले का कोई हताहत हो तो इस नंबर पर पीड़ित या फिर उनके परिवार के सदस्य जरूरी मदद के लिए सूचना दे सकते हैं. वंही यंहां के सभी बीडीओ व सीओ को अपने क्षेत्र में इस तरह की कोई जानकारी मिलती हो तो इसकी सूचना भी जिला प्रशासन हेल्पलाइन पर देने का निर्देश दिया है. बता दें कि ओडिशा में हुए रेल हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 यात्री घायल हैं.

इतने लोगों की हुई मौतः बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. 900 से अधिक लोग घायल हैं. सभी लोगों का इलाज चल रहा है. यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. इसमें बिहार के अलावा अन्य राज्य के लोगों की भी मौत हुई है. इस घटना के बाद से बिहार में भी मातम पसरा हुआ है. इसी को देखते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details