बिहार

bihar

समस्तीपुर: आरजेडी के अख्तरुल इस्लाम सहनी का दावा, तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की बनेगी सरकार

By

Published : Nov 7, 2020, 12:57 PM IST

समस्तीपुर सदर सीट से राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम सहनी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की . इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देना ही हमारी प्राथमिकता होगी.

समस्तीपुर
बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

समस्तीपुर: जिले में आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से आरजेडी के कैंडिडेट अख्तरुल इस्लाम शाहीन जीते थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आरजेडी ने अख्तरुल इस्लाम सहनी को अपना कैंडिडेट बनाया है.

ईटीवी भारत पर बोले अख्तरुल इस्लाम सहनी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अख्तरुल इस्लाम सहनी ने कहा कि इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी और हम सब एक सुंदर बिहार, सुंदर समस्तीपुर और एक विकसित समस्तीपुर का निर्माण करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद किसानों के मुद्दे को, बेरोजगारी के मुद्दे को युवाओं के मुद्दे को खत्म करेंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्तीपुर को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देना चाहते हैं, क्योंकि तेजस्वी यादव ने बिहार को विकसित करने का ढ़ाचा तैयार कर रखा है.

बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

नीतीश कुमार ने बिहार को बनाया बदहाल
खास बातचीत में अख्तरुल इस्लाम सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के सुशासन काल में बिहार को सबसे पिछड़ा राज्य बना कर रख दिया है. बिहार में सबसे बद्तर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून व्यवस्था बना हुआ है. बिहार की भलाई के लिए, गरीबों की भलाई के लिए, युवाओं की भलाई के लिए बिहार में सभी समस्याओं को दूर करने के लिए तेजस्वी यादव को वोट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details