बिहार

bihar

Samastipur Loot: समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट, 4 बदमाश 5 लाख के आभूषण से भरा बैग छीनकर भागे

By

Published : Mar 30, 2023, 4:38 PM IST

समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से बदमाशों ने लूटपाट की है. अपराधियों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये के गहने की लूट की और भाग गये. घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल चौर के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर....

समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख की लूट
समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख की लूट

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ हैं. अब बदमाशों को बिहार में कानून का कोई खौफ नहीं रहा. एक बार फिर अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल चौर के पास की है. जहां हथियार से लैस बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये के गहने की लूट की और फरार (Loot from gold trader in Samastipur) हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट

चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम:घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू साह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लख्खी चौक पर अपनी दुकान बंद कर अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी अपने घर जा रहे थे. तभी सुपौल गांव स्थित सुनसान गाछी के करीब दो बाइक से आये चार अपराधियों ने धावा बोल दिया. पीड़ित से हथियार के बल पर बाइक के डिक्की में रखे सोने व चांदी के आभूषण से भरा बैग लेकर आसानी से फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी के चाचा नरेश साह ने लुटेरों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया है.

"अपराधियों ने करीब 85 ग्राम सोना, 300 ग्राम चांदी के पायल रखा बैग हथियार के बल पर लूटकर फरार हो गये. मुफस्सिल थाना में लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है."-नरेश साह, पीड़ित व्यवसायी का चाचा

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज:मामला संज्ञान में आने के बाद मुफस्सिल थाना की मौके पर पंहुच जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि जिले में स्वर्ण व्यवसायी लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं. बीते कुछ महीनों के अंदर यहां कई बड़ी लूट की घटना घटी है. वहीं अधिकतर मामलों में पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में विफल हुई है.

"स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की जानकारी मिली है. मामल दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है."-समस्तीपुर, पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details