बिहार

bihar

समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर घर में घुसकर किशोरी का अपहरण

By

Published : Mar 1, 2022, 9:12 AM IST

समस्तीपुर के सरायरंजन थाना इलाके में हथियार के बल पर एक नाबालिग किशोरी का (Kidnapping of Minor In Samastipur) अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर...

सरायरंजन इलाके में नाबालिग लड़की का अपहरण
सरायरंजन इलाके में नाबालिग लड़की का अपहरण

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर सेबेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए (Crime In Samastipur) पिस्टल के बल पर एक नाबालिग लड़की को घर से उठा लिया है.अपराधियों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए (Criminals Opened Fire in Samastipur) सरायरंजन में कई राउंड फायरिंग की. सरायरंजन थाना इलाके में बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-रजौन थाना पुलिस के सामने प्रेमी ने खाया जहर, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर

बता दें कि, सरायरंजन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर एक नाबालिग लड़की को उसके घर से उठा लिया. उसे लेकर भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि, बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और अचानक घर में घुस गए. उन्होंने हथियार के बल पर किशोरी को घर से अगवा कर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.

वहीं, हथियार के बल पर नाबालिग लड़की के अगवा किए जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजन बच्ची के सकुशल बरामदगी की प्रशासन से मांग कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था व्यापारी, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details