बिहार

bihar

Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां

By

Published : Aug 6, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 12:31 PM IST

former-mukhiya-shot-dead-in Samastipur
former-mukhiya-shot-dead-in Samastipur

बखरी पंचायत के पूर्व मुखिया और मुखिया पति शशि झा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद लोग मुसरीघरारी एनएच-28 को जाम कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़े पूरी खबर...

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराध (Samastipur Crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना से आक्रोशित लोग एनएच-28 पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -VIDEO: कमजोर दिलवाले ना देखें, इस तरह हुआ था गुड्डू मियां का कत्ल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया शशि झा किसी मामले को लेकर पंचायत कर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया. जिससे पूर्व मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही लोग पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. फिलहाल, इलाके में सारी दुकानों को बंद करा दिया गया है. इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है.

देखें वीडियो

वहीं, मृतक के शव के साथ आक्रोशित लोगों ने मुसरीघरारी एनएच-28 को जाम कर दिया. इस दौरान मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और समस्तीपुर-पटोरी मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं, आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रीतिश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा रहे हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से यह कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. इसके साथ ही क्षेत्र में गश्ती भी बढ़ाने का इंतजाम किया जा रहा है.

वहीं, लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में हमेशा ऐसी घटनाएं होती रहती है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं, सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार इस मामले को लेकर मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर जिले में यह दूसरी घटना है. इस घटना से पहले गुरुवार रात्रि में पटोरी थाना इलाके के जरपुरा गांव के रहने वाले एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें -दानापुर में अपराधियों ने ऑटो रिक्शा चालक को सरेआम गोलियों से भूना

Last Updated :Aug 6, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details