बिहार

bihar

Samastipur Covid-19: बीते 60 दिनों में 41 मौतें, जबकि रोज के आंकड़े काफी कम

By

Published : Aug 1, 2021, 5:19 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में बीते दो महीने के दौरान कोरोना के कारण 41 लोगों की मौतें हुई हैं. हालांकि रोज मिलने वाले मरीज और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा काफी कम है. जिले में मौत का यह आंकड़ा सावधान करने वाला है.

covid 19
covid 19

समस्तीपुरःकोरोना (Covid-19) के रोज मिलने वाले मरीजों के आंकड़े काफी कम होते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच बिहार के समस्तीपुर (Samastipur In Bihar) में बीते दो महीनों में 41 लोगों की कोविड से मौत हो गई. विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में कुल सक्रिय मरीज 15 से भी नीचे है, लेकिन मौत का यह आंकड़ा हमें सावधान कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: 24 घंटे में 44 नए मरीजों की पुष्टि, इन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

जिले में हर रोज करीब चार से पांच हजार सैंपलों की जांच की जा रही है. इनमें से रोज महज एक या दो मरीज ही संक्रमित पाए जा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 5 नए मरीज मिले हैं, लेकिन फिर भी अन्य जिलों की तरह यहां का भी रिकवरी दर बढ़िया है. लिहाजा अब भी कुल सक्रिय मरीज 15 से भी कम हैं.

इस राहत के बीच बीते दो महीनों में जिले में कोरोना से हुए मौत के आंकड़े काफी खतरनाक हैं. दरअसल, जून तक कोरोना से मौत के आंकड़े 57 थे, वहीं, कमजोर पड़ते संक्रमण के बाद भी पिछले दो महीने के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 98 पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें-पटना में बंद किए गए 5 कोविड-19 केयर सेंटर, मरीजों की संख्या हुई कम

जाहिर तौर पर कमजोर पड़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार के कारण लोगों के अंदर से इस महामारी का खौफ काफी खत्म हुआ है. लेकिन इस आंकड़े से हमें संभलने की जरूरत है. जिला जनसंपर्क विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

बता दें कि बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 44 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 45 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. हालांकि, इस दौरान कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- राहत की खबर: बिहार के इस डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई नील, पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details