सहरसा:बिहार के सहरसा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तीन बच्चों की कोसी नदी में डूबने से मौत (Three children died in Saharsa) हो गई है. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के महादेवमठ गांव की है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे अपनी चचेरी दादी के दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घाट पर गए थे. इसी दौरान तीन बच्चों एकसाथ नहाने के लिए नदी में उतरने लगे और उनके पैर फिसल गए. इससे पहले की वे संभल पाते, तीनों गहरे पानी में गिर पड़े. वहां खड़े लोगों ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था.
यह भी पढ़ें: बगहा में किसान की गंडक नदी में डूबकर मौत, घर में पसरा मातम
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया:जानकारी के मुताबिक सलखुआ थाना (Salkhua Police Station) क्षेत्र के महादेवमठ गांव में एक महिला की मौत के बाद परिवार के लोग दाह संस्कार करने के लिए पास के कोसी घाट पर गए हुए थे. दाह संस्कार के बाद तीन बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरने लगे. तभी बच्चों के पैर फिसल गए और सीधे गहरे पानी में जा गिरे. लोगों ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो बचाने की कोशिश की. जब तब बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया तब तक वे बेसुध हो गए थे. आनन फानन में सभी बच्चों को सलखुआ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.